शिमलाः कोरोना को लेकर देश भर में लॉकडाउन के साथ हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. बाहरी राज्यों से जरूरी वस्तुओं के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. ऐसे में किसानों और बागवानों को मुश्किलों को सामान करना पड़ रहा था.
बागवानों को इस समय सेब के बगीचों में फ्लावरिंग के लिए मधुमक्खी नहीं मिल पा रही थी और न ही नेट के लिए बांस बाहर से आ रहे हैं. इसके अलावा किसानों को पशुओं के लिए चारे की भी समस्या पेश आ रही है.
ऐसे में बागवानों और किसानों की मदद के लिए कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह आगे आए हैं. मधुमक्खियों को बाहरी राज्यों से लाने के लिए गाड़ियों और उनके पास मुहैया करवाए हैं. इसके अलावा बगीचों में नेट के लिए बांस लाने की भी व्यवस्था करवाई है. साथ ही पशुओं के लिए चारा भी पिंजौर से लाया गया है.
विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कर्फ्यू के चलते बाहरी राज्यों में गाड़ियों को जाने नहीं दिया जा रहा है. जिसको देखते हुए किसान, बागवानों को काफी मुश्किलें आ रही थी, जिसका अब समाधान हो चुका है. कर्फ्यू के बाद शिमला में पशुओं के चारे तुरी भी नहीं मिल रही थी, जो कि पिंजौर से लाने की भी व्यवस्था कर दी गई है. अब हर रोज दो गाड़ियां शिमला आ रही है. साथ ही खाद लाने की व्यवस्था भी की गई है.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान किसान बागवानों को जरूरी सामान मुहैया करवाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है.