शिमला: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जगदीश शर्मा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने नई दिल्ली में भेंट की. उन्होंने बैठक में राज्य की विभिन्न राष्ट्रीय उच्च मार्ग परियोजनाओं के विकास कार्यों की जानकारी दी.
प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग ने राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को बाईपास, सोलन-परवाणु और राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय उच्च मार्ग परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इन परियोजनाओं के कार्य में तीव्रता लाने का आग्रह किया.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को शिमला बाईपास फोर लेन उच्च मार्ग के निर्माण के बारे में विभिन्न कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य सरकार को कार्यों में विलम्ब का शीघ्र समाधान सुझाने का परामर्श दिया और राज्य सरकार को भू-अधिग्रहण, भवन इत्यादि के बारे में लम्बित प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को अवगत करवाया गया कि ठेकेदार ने परवाणु-सोलन राष्ट्रीय उच्च मार्ग का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य सरकार को इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बाकी तीन स्थानों का भू-स्थानांतरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने एनएचएआई को भूमि हस्तांतरण करने के लिए 31 जनवरी तक की समय अवधि निर्धारित की।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग के मुरम्मत कार्य के विषय पर उन्होंने मंत्रालय व एनएचएआई को ऐसी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए जिसके तहत राज्य को धनराशि जारी की जाएगी. संजय कुंडू ने कहा कि पहाड़ी राज्य में रोपवे, परिवहन के लिए व्यवहारिक और मजबूत साधन बन सकते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य में रोपवे परियोजनाओं के लिए सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.