ETV Bharat / city

MC शिमला ने बंदरों के मरने पर जताई चिंता, कहा- इससे बीमारी फैलने का भी है खतरा - बंदरों के मरने को लेकर नगर निगम

शिमला में बंदरों के मरने को लेकर नगर निगम ने चिंता जाहिर की है और इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बताया है.

MC Shimla expressed concern
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:42 AM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में बंदरों के मरने पर नगर निगम शिमला ने चिंता जताते हुए इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बताया है. शहर में बंदरों को मारने की बात से नगर निगम ने साफ इंकार किया है और बंदरों को जहर दे कर मारने के तरीके की भी निंदा की है.

नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि निगम बंदरों को नहीं मार रहा है. मेयर ने कहा कि शहर में बंदरों के मरने की खबर निगम के पास भी पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि जहां से भी शिकायत आ रही निगम तुरंत टीम भेज कर बंदरों के शवों को उठा रहा है.

मेयर कुसुम सदरेट ने बंदरों को जहर दे कर मारने के तरीके को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहर में बीमारी फैलने का भी खतरा है, लेकिन निगम मामले पर पैनी नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 300 बंदरों के मरने की सूचना है.

वीडियो.

बता दें कि बीतें कुछ दिनों से शहर के कई क्षेत्रो में बंदरों के अचानक मरने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों के घरों के छत्तों और नालियों में बंदरों के शव मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि बंदरों को जहर दे कर मारा जा रहा है. बंदरों को इस तरह जहर देकर मारने का लोग भी विरोध कर रहे हैं. मेयर ने बताया कि बंदरों से निपटने का काम वन विभाग के अधीन है.

इन बंदरों को कौन ऐसे मार रहा है. फिलहाल इसका पता अभी तक पता नही चल पाया है. वहीं, वन विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- 10 दिनों के अंदर स्कूलों में लगेंगी बायोमेट्रिक मशीनें, निर्देश जारी

शिमलाः राजधानी शिमला में बंदरों के मरने पर नगर निगम शिमला ने चिंता जताते हुए इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बताया है. शहर में बंदरों को मारने की बात से नगर निगम ने साफ इंकार किया है और बंदरों को जहर दे कर मारने के तरीके की भी निंदा की है.

नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि निगम बंदरों को नहीं मार रहा है. मेयर ने कहा कि शहर में बंदरों के मरने की खबर निगम के पास भी पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि जहां से भी शिकायत आ रही निगम तुरंत टीम भेज कर बंदरों के शवों को उठा रहा है.

मेयर कुसुम सदरेट ने बंदरों को जहर दे कर मारने के तरीके को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहर में बीमारी फैलने का भी खतरा है, लेकिन निगम मामले पर पैनी नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 300 बंदरों के मरने की सूचना है.

वीडियो.

बता दें कि बीतें कुछ दिनों से शहर के कई क्षेत्रो में बंदरों के अचानक मरने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों के घरों के छत्तों और नालियों में बंदरों के शव मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि बंदरों को जहर दे कर मारा जा रहा है. बंदरों को इस तरह जहर देकर मारने का लोग भी विरोध कर रहे हैं. मेयर ने बताया कि बंदरों से निपटने का काम वन विभाग के अधीन है.

इन बंदरों को कौन ऐसे मार रहा है. फिलहाल इसका पता अभी तक पता नही चल पाया है. वहीं, वन विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- 10 दिनों के अंदर स्कूलों में लगेंगी बायोमेट्रिक मशीनें, निर्देश जारी

Intro:राजधानी शिमला में मर रहे बन्दरो को लेकर नगर निगम ने चिंता जाहिर की है और बीमारी फैसले का डर भी सत्ता रहा है। शहर में बन्दरो को मारने की बात से नगर निगम ने साफ इंकार किया और जहर दे कर मारने के तरीके को भी नगर निगम ने गलत करार दे रहा है। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि मगर निगम द्वारा बन्दरो को नही मारा जा रहा है। बन्दरो को मारने का काम वन विभाग करता है। शहर में जगह जगह बन्दरो के शव पड़े होने के शिकायते आ रही है और जहा से भी शिकायत आ रही है निगम वैन भेज कर वहां से उठा रहा है। लेकिन इस तरह बन्दरो को जहर दे कर मरना सही नहीं है। बन्दरो के शव जगह जगह पड़े होने से बीमारी का खतरा भी पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि 300 बन्दरो के मरने की सूचना है।


Body:बता दे बीतें कुछ दिनों से शहर के कई क्षेत्रो में बन्दरोंके अचानक मरने से हड़कंप मचा हुआ है। लोगो के घरों के छत्तों ओर नालियों में बन्दरो के शव मिल रहे है। बताया जा रहा है कि बन्दरो को जहर दे कर मारा जा रहा है। बन्दरो को इस तरह जहर देकर मारने का लोग भी विरोध कर रहे है। इन बन्दरो को कौन ऐसे मार रहा है इसका अभी तक पता नही चल पाया है। वन विभाग ने भी सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। हालांकि शहर में बन्दरो को वार्मिंग घोषित किया गया है और लोगो को बन्दरो को मारने की छूट है । कोई सामने आ कर अभी तक बन्दरो को नही मार रहा है ।लेकिन खाने की चीजों में जहर मिला कर बन्दरो को मारा जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.