शिमला: शहर में बीपीएल में शामिल होने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. नगर निगम ने बीपीएल में नए लोगों को शामिल करने का शनिवार वित्त कमेटी की बैठक में फैसला लिया. यही नहीं आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों को नगर निगम बीपीएल लिस्ट से बाहर भी करेगा.
बीपीएल में शामिल करने के लिए नगर निगम काफी समय से सर्वे तक नहीं करवा पा रहा है, जिसके चलते काफी पात्र लोग बीपीएल में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. पार्षद भी काफी समय से इसकी मांग भी कर रहे थे. वहीं, अब निगम ने नए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बीपीएल की सूची में शामिल करने का फैसला लिया है.
वार्ड सभा की मंजूरी लेना जरूरी
बीपीएल में शामिल होने के लिए वार्ड सभा की मंजूरी लेना जरूरी होगी. शहर में इस समय बीपीएल की सूची में 25 से ज्यादा लोग शामिल हैं. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि लंबे समय से शहर में बीपीएल सूची में लोगों को शामिल नहीं किया गया था और ना ही बीपीएल के कार्ड रिन्यू हो रहे थे.
इसको देखते हुए वित्त कमेटी की बैठक में नए लोगों को भी बीपीएल में शामिल करने को लेकर फैसला लिया गया. इसके लिए वार्ड स्तर पर ही पार्षदों की ओर से ही नाम सुझाए जाएंगे. उसके बाद ही लोगों को बीपीएल में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में शहर में कई विकासात्मक कार्यों को मंजूरी दी गई.
गर्मियों में होगी सड़कों की रिटायरिंग
कोरोना के चलते बीते वर्ष राजधानी शिमला में सड़कों की रिटायरिंग का काम नहीं हो पाया था. वहीं, अब नगर निगम मौसम साफ होते ही टायरिंग का काम शुरू करेगा. वित्त कमेटी की बैठक में सड़कों की टायरिंग का काम करने का फैसला शनिवार को लिया गया.
गर्मियों से पहले ही टेंडर प्रक्रिया होगी
शहर में पिछले साल कोरोना ओर लॉकडाउन के चलते कई काम नहीं हो पाए थे, इसके लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई थी ऐसे में शहर में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए गर्मियों से पहले ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इन कार्यों को दी गई मंजूरी
वित्त कमेटी की बैठक में शहर के वेंडिंग जोन में बिजली सप्लाई के लिए 92 लाख, रिज पर बनी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार, आंजी में नाले के निर्माण के लिए 19 लाख टाउन हॉल ढली टनल से चुरहट नाले के लिए 25 लाख 34 हजार, पंथाघाटी में 24 लाख की लागत से रोगी वाहन लाइक सड़क बनाई जाएगी.
प्रदेश विश्वविद्यालय बनेगी बहुमंजिला पार्किंग
इसके अलवा प्रदेश विश्वविद्यालय में टेनिस कोर्ट पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने, टोलेंड में नाले को चैनेलाइजेशन करने के लिए 15 लाख ,पांजड़ी कार पार्किंग को चौड़ा करने के लिए 24 लाख स्वीकृति करने के अलावा स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विभिन्न भागों में स्ट्रीट लाइट लगाने को भी मंजूरी दी गई.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा