शिमला: दीपावली पर्व से पहले धनतेरस को लेकर बाजार सजने लगे हैं. राजधानी शिमला में बर्तनों की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. लाखों रुपये का कारोबार धनतेरस के त्योहार पर होने की उम्मीद है. वहीं, कारोबारियों ने दीपावली से संबंधित सामान बेचने के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. दीये, सजावटी लाइटें, तोरण, सजावटी फूल, ड्राई फ्रूट के डिब्बे सहित सभी प्रकार के जरूरी सामान के लिए कारोबारियों ने आर्डर कर दिए हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने गिफ्ट आइटम्स का भी नया स्टाक मंगवाया है.
शिमला का लोअर बाजार मिट्टी के दीयों से लेकर रंग-बिरंगी कैंडल्स, इलेक्ट्रानिक लाइट्स और गिफ्ट पैक से गुलजार दिख रहा है. दो नवंबर को धनतेरस और चार नवंबर को दीपावली है. ऐसे में दीपावली पर्व से पहले धनतेरस को लेकर बाजार सजने लगे हैं. बाजार में बर्तनों की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बर्तन की दुकानों में स्टील, कांसा और पीतल के बर्तनों का बेहतरीन स्टॉक उपलब्ध है.
वहीं, बाजार में खरीदारी करने पहुंचे कुछ युवाओं से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि दीपावली के त्योहार को लेकर उत्साह तो है लेकिन कहीं न कहीं कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में सभी को कोविड नियमों का पालन करना चाहिए वहीं दिवाली में सभी को भारतीय सामान खरीदना चाहिए जिससे देश की इकोनॉमी मजबूत हो. जब एक दुकानदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार पहले के मुकाबले बाजार में लोगों की भीड़ कम है. बढ़ती महंगाई के कारण लोग बाजार नहीं आ रहे हैं वहीं, जो लोग आ रहे हैं वो भी कम खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि मोमबत्ती, दिये, सजावट का सामान इन सबके रेट दुगने हो गए हैं.
खाद्य सुरक्षा विभाग भी त्योहारों पर बिकने वाली मिठाई की गुणवत्ता पर नजर बनाए हुए है. विभाग ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हलवाइयों को मिठाई में कम रंग इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. बिना लाइसेंस के शहर में मिठाई की सप्लाई करने पर भी विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. विभाग ने हलवाइयों को बिना बिल के दूध और खोआ की सप्लाई लेने से मना किया है.
यहां लगेगा पटाखा बाजार: राजधानी में पटाखा बाजार लगाने के लिए प्रशासन ने आईस स्केटिंग रिंक, बालूगंज ग्राउंड, संजौली में लोक निर्माण विभाग की पार्किंग के नीचे, खलीणी बाईपास, विश्वविद्यालय खेल मैदान समहरिल, छोटा शिमला कुसुम्पटी रोड़ खुले स्थान पर, फागली में स्कूल मैदान, पंथाघाटी कुसुम्पटी में रानी मैदान, टुटू में शिव शक्ति मंदिर, न्यू शिमला में साईं भवन के नजदीक, ढली-संजौली में बाईपास बस अड्डा, विकासनगर में पुलिस चौकी के पास पटाखे बेचे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: दिवाली से पहले खरीद लें सोना, नहीं तो हो जाएगा महंगा, जानें आज का भाव