रामपुर: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर उपमंडल रामपुर में शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था. जिला परिषद, बीडीसी, पंचायत प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड पंच के सैकड़ों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
कई उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
जिला परिषद ज्यूरी-त्यावल वार्ड के लिए 2, झाकड़ी वार्ड से 4, नरैन वार्ड से 12, बगलती वार्ड से 5 उमीदवार ने अपना नामांकन भरा है. इसी तरह पंचायत समिति रामपुर ब्लॉक के लिए 81 और ननखड़ी के लिए 53 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं.
राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार किया शुरू
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उम्मीदवारों के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी चुनाव प्रचार में ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. वहीं, प्रधान पद के लिए रामपुर ब्लॉक में कुल 181 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि उपप्रधान के लिए 205 लोगों ने पर्चा भरा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: आगामी 4 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी