शिमलाः देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर कर दिया है. वहीं, जिला में महिला कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी में महिला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
वहीं, महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों को कम नहीं करती तो प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किए जाएगा.
महिला कांग्रेस का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर अपना खजाना भरने में लगी हुई है, जिससे आम जनता का बोझ बढ़ाया जा रहा है.
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों का आम लोगों पर सीधा असर पड़ रहा है. केंद्र सरकार को जहां कोरोना संकट में लोगों को राहत देनी चाहिए थी. वहीं, सरकार लोगों पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर ही है. जैनब चंदेल ने कहा कि पहली बार देश में डीजल के दाम इतने ज्यादा बढ़े हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में दस पैसे भी पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि होती थी तो बीजेपी नेता सड़कों पर हो उतर आते थे. जैनब चंदेल ने कहा कि अब तो डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस समय सबसे निम्न स्तर पर है, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई को कम नहीं कर पा रही है.
जैनब चंदेल ने कहा कि डीजल की कीमतों का प्रदेश पर भी असर पड़ रहा है. खास कर बागवानी सीजन पर इसकी मार पड़ेगी, जिससे प्रदेश में भी मंहगाई बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द कीमतें कम नहीं करती तो, महिला कांग्रेस प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें : परवाणू में दिल्ली के वकील पर FIR, पुलिस को गुमराह कर पहुंचा कोर्ट