ETV Bharat / city

किन्नौर में बादल फटने से करोड़ों का नुकसान, डीसी ने जायजा लेने के दिए निर्देश - Kinnaur

जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बादल फटने से सड़कें, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं व विधुत विभाग को भारी नुकसान हुआ है. जिससे जिला प्रशासन ने संबधित अधिकारियों व कर्मचारियों को नुकसान का अनुमान लगाने के निर्देश दिए हैं. लोक निर्माण विभाग के सड़कों व पुलों को भारी बारिश व बादल फटने के कारण 2 करोड़ 57 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

District administration loss to rain
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:17 PM IST

किन्नौर: जिला में बादल फटने और विभिन्न हिस्सों में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार यहां करीब 2 करोड़ की क्षति हुई है. उपायुक्त गोपाल चन्द ने शनिवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल, सिंचाई योजनाओं व विधुत आपूर्ति को तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिले के लोग, किसानों व बागवानों को किसी भी प्रकार की कठिनायों का सामना न करना पडे़.

उपायुक्त गोपाल चन्द ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बादल फटने से सड़कें, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं व विधुत विभाग को भारी नुकसान हुआ है. जिससे जिला प्रशासन ने संबधित अधिकारियों व कर्मचारियों को नुकसान का अनुमान लगाने के निर्देश दिए हैं. लोक निर्माण विभाग के सड़कों व पुलों को भारी बारिश व बादल फटने के कारण 2 करोड़ 57 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

District administration loss to rain
बारिश से करोड़ों का नुकसान

डीसी गोपाल चन्द ने बताया कि जिले के स्पीलो, लाबरंग, कानम सड़क के कराला नाले पर बाढ़ के कारण 6 मीटर सड़क बह गई है और इसके अलावा अनेक स्थानों पर सड़क को भारी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण ठंगी, कुन्नू, चारंग सड़क और रिब्बा, गोम्पा से रिब्बा कंडा सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हुई है.

डीसी गोपाल चन्द ने बताया कि लिप्पा आसरंग सड़क व संपर्क सड़क नेसंग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रिब्बा नाला के पास नेसंग झूला व स्कीबा के निकट भारी वर्षा के कारण अवरूद्व हुआ है. उन्होंने बताया कि तंगलिंग में 7 सिंचाई योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है जिनका प्रारम्भिक तौर पर 28 लाख का नुकसान आंका गया है.

District administration loss to rain
बादल फटने से सड़क बाधित

डीसी गोपाल चन्द ने बताया कि भारी वर्षा के कारण 6 ग्रामीण रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसका नुकसान लगभग 18 लाख आंका गया है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वन विभाग का एक पुल व सांई परियोजना के एक पुल को भी नुकसान हुआ है.

गोपाल चन्द ने बताया कि मूरंग तहसील में भारी वर्षा व बादल फटने के कारण 9 सिंचाई कुहलें क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमें 20 लाख का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि मूरंग में 4 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान होने के साथ-साथ मूरंग तहसील में भी बादल फटने के कारण 2 घर व 2 घराट आंशिक रूप से क्षतिग्रत हुए हैं, जबकि 3 दोगरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने कहा कि आसरंग में ओलावृष्टि के कारण बागवानों व किसानों को हुए नुकसान को 5 लाख रुपये आंका गया है, जबकि आसरंग में 2 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

District administration loss to rain
बारिश से तबाही

गोपाल चन्द ने बताया कि सिंचाई व जन स्वास्थ्य उपमण्डल पूह के लाबरंग, कोलबार, मयूर, जोफो व यातन खरगा आदि बहाव सिंचाई योजनाओं को लगभग 60 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति योजना कानम, स्पीलो व सुरपू भी भारी वर्षा के कारण आई बाढ से क्षतिग्रस्त हुई है, जिसका 20 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है.

गोपाल चन्द ने बताया कि कानम में सबसे अधिक क्षति हुई है लगभग 300 बीघा भूमि पर सेब के पौधों व फसल को भारी क्षति पहुंची है. उन्होंने बताया कि एडीएम पूह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई व जन स्वास्थ्य व कृषि व बागवानी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा कानम गांव को जोड़ने वाली सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है.

उपायुक्त ने बताया कि रिकांग पिओ सिंचाई व जन स्वास्थ्य उपमण्डल रिकांग पिओ में 11 जल आपूर्ति योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि 3 बहाव सिंचाई योजना का अनुमानित नुकसान लगभग 74 लाख आंका गया है. इसके अलावा लगभग 80 लाख रुपये के बाढ़ सुरक्षा कार्य भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि कानम गांव में विद्युत आपूर्ति लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है. साथ ही सांगला, टापरी, रिकांग पिओ उपमण्डल के तहत भारी वर्षा के कारण विधुत विभाग को लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

किन्नौर: जिला में बादल फटने और विभिन्न हिस्सों में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार यहां करीब 2 करोड़ की क्षति हुई है. उपायुक्त गोपाल चन्द ने शनिवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल, सिंचाई योजनाओं व विधुत आपूर्ति को तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिले के लोग, किसानों व बागवानों को किसी भी प्रकार की कठिनायों का सामना न करना पडे़.

उपायुक्त गोपाल चन्द ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बादल फटने से सड़कें, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं व विधुत विभाग को भारी नुकसान हुआ है. जिससे जिला प्रशासन ने संबधित अधिकारियों व कर्मचारियों को नुकसान का अनुमान लगाने के निर्देश दिए हैं. लोक निर्माण विभाग के सड़कों व पुलों को भारी बारिश व बादल फटने के कारण 2 करोड़ 57 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

District administration loss to rain
बारिश से करोड़ों का नुकसान

डीसी गोपाल चन्द ने बताया कि जिले के स्पीलो, लाबरंग, कानम सड़क के कराला नाले पर बाढ़ के कारण 6 मीटर सड़क बह गई है और इसके अलावा अनेक स्थानों पर सड़क को भारी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण ठंगी, कुन्नू, चारंग सड़क और रिब्बा, गोम्पा से रिब्बा कंडा सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हुई है.

डीसी गोपाल चन्द ने बताया कि लिप्पा आसरंग सड़क व संपर्क सड़क नेसंग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रिब्बा नाला के पास नेसंग झूला व स्कीबा के निकट भारी वर्षा के कारण अवरूद्व हुआ है. उन्होंने बताया कि तंगलिंग में 7 सिंचाई योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है जिनका प्रारम्भिक तौर पर 28 लाख का नुकसान आंका गया है.

District administration loss to rain
बादल फटने से सड़क बाधित

डीसी गोपाल चन्द ने बताया कि भारी वर्षा के कारण 6 ग्रामीण रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसका नुकसान लगभग 18 लाख आंका गया है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वन विभाग का एक पुल व सांई परियोजना के एक पुल को भी नुकसान हुआ है.

गोपाल चन्द ने बताया कि मूरंग तहसील में भारी वर्षा व बादल फटने के कारण 9 सिंचाई कुहलें क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमें 20 लाख का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि मूरंग में 4 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान होने के साथ-साथ मूरंग तहसील में भी बादल फटने के कारण 2 घर व 2 घराट आंशिक रूप से क्षतिग्रत हुए हैं, जबकि 3 दोगरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने कहा कि आसरंग में ओलावृष्टि के कारण बागवानों व किसानों को हुए नुकसान को 5 लाख रुपये आंका गया है, जबकि आसरंग में 2 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

District administration loss to rain
बारिश से तबाही

गोपाल चन्द ने बताया कि सिंचाई व जन स्वास्थ्य उपमण्डल पूह के लाबरंग, कोलबार, मयूर, जोफो व यातन खरगा आदि बहाव सिंचाई योजनाओं को लगभग 60 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति योजना कानम, स्पीलो व सुरपू भी भारी वर्षा के कारण आई बाढ से क्षतिग्रस्त हुई है, जिसका 20 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है.

गोपाल चन्द ने बताया कि कानम में सबसे अधिक क्षति हुई है लगभग 300 बीघा भूमि पर सेब के पौधों व फसल को भारी क्षति पहुंची है. उन्होंने बताया कि एडीएम पूह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई व जन स्वास्थ्य व कृषि व बागवानी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा कानम गांव को जोड़ने वाली सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है.

उपायुक्त ने बताया कि रिकांग पिओ सिंचाई व जन स्वास्थ्य उपमण्डल रिकांग पिओ में 11 जल आपूर्ति योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि 3 बहाव सिंचाई योजना का अनुमानित नुकसान लगभग 74 लाख आंका गया है. इसके अलावा लगभग 80 लाख रुपये के बाढ़ सुरक्षा कार्य भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि कानम गांव में विद्युत आपूर्ति लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है. साथ ही सांगला, टापरी, रिकांग पिओ उपमण्डल के तहत भारी वर्षा के कारण विधुत विभाग को लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Intro:
उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने आज यहां कहा कि गत दिवस जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश व बादल फटने के कारण सड़कों, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं व विधुत विभाग को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया तथा भारी वर्षा से हुए नुकसान का अनुमान लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निचार तहसील के शोलडिंग खडड पर एक व्यक्ति के पानी में बहने के कारण मृत्यु होने का समाचार भी प्राप्त हुआ है।
Body:उन्होंने कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग के सड़कों व पुलों को भारी बारिश व बादल फटने के कारण 2 करोड़ 57 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है। उन्हांने बताया कि स्पीलो, लाबरंग, कानम सड़क के कराला नाले पर बाढ के कारण 6 मीटर सड़क बह गई है और इसके अलावा अनेक स्थानों पर सड़क को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण ठंगी कुन्नू चारंग सड़क को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि रिब्बा गोम्पा से रिब्बा कंडा सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि लिप्पा आसरंग सड़क व सम्पर्क सड़क नेसंग को भी भारी वर्षा के कारण क्षति पहुंची है इसके अलावा जिले में कई सम्पर्क मार्ग भी भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं।
गोपाल चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रिब्बा नाला के नस्दीक नेसंग झूला तथा स्कीबा के निकट भारी वर्षा के कारण अवरूद्व हुआ है।
उन्होंने बताया कि उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर अवनिन्द्र कुमार ने तंगलिंग जा कर भारी वर्षा से हुए नुकसान का मौके पर जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि तंगलिंग में 7 सिंचाई योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है जिनका प्रारम्भिक तौर पर 28 लाख का नुकसान आंका गया है। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण 6 ग्रामीण रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसका नुकसान लगभग 18 लाख आंका गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वन विभाग का एक पुल व सांई परियोजना के एक पुल को भी नुकसान पहुंचा है।
गोपाल चन्द ने बताया कि मूरंग तहसील में भारी वर्षा व बादल फटने के कारण 9 सिंचाई कुहलें क्षतिग्रस्त हुई है जिसका लगभग 20 लाख का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि मूरंग में 4 हेक्टेयर कृषि भूमि को भी भारी नुकसान पहुंचा है व मूरंग तहसील में ही बादल फटने के कारण 2 घर व 2 घराट आंशिक रूप से क्षतिग्रत हुए हैं जबकि 3 दोगरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि आसरंग में ओलावृष्टि के कारण बागवानों व किसानां को हुए नुकसान को 5 लाख रूपये आंका गया है जबकि आसरंग में 2 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमण्डल पूह के लाबरंग, कोलबार, मयूर, जोफो व यातन खरगा आदि बहाव सिंचाई योजनाओं को लगभग 60 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति योजना कानम, स्पीलो व सुरपू भी भारी वर्षा के कारण आई बाढ से क्षतिग्रस्त हुई है जिसका 20 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है।
उन्होंने कहा कि कानम में सबसे अधिक क्षति हुई है लगभग 300 बीघा भूमि पर सेब के पौधों व फसल को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि एडीएम पूह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य व कृषि एवं बागवानी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कानम गांव को जोड़ने वाली सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि रिकांग पिओ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमण्डल रिकांग पिओ में 11 जल आपूर्ति योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है जबकि 3 बहाव सिंचाई योजना को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिनका अनुमानित नुकसान लगभग 74 लाख आंका गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 80 लाख रूपये के बाढ सुरक्षा कार्य भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कानम गांव में विधुत आपूर्ति लाईन भी क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अतिरिक्त सांगला, टापरी, रिकांग पिओ उपमण्डल के तहत भारी वर्षा के कारण विधुत विभाग को लगभग 7 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।


Conclusion:उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल, सिंचाई योजनाओं व विधुत आपूर्ति को तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए हैं ताकि जिले के लोगों, किसानों व बागवानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़।




फ़ोटो---- नुकसान का जायज़ा लेते अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.