किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के चलते जिला पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गई है. पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. लोगों को आपातकालीन स्थिति में ही वाहन चलाने की अनुमति दी गई है.
बता दें कि पूरा प्रशासन मंगलवार को लॉकडाउन के चलते जिला की निगरानी कर रहा है. साथ ही बाहरी इलाकों से किन्नौर प्रवेश करने वालों पर भी रोक लगाई गई है. फिलहाल लोगों को केवल जरूरी कामों के लिए घर से बाहर आने दिया जा रहा है.
बता दें कि सोमवार को उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने लोगों से अपील भी की थी कि लोग प्रदेश सरकार के लॉकडाउन के आदेश की पालन करें. यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: एहतियात के तौर पर जिला कांगड़ा में लगा कर्फ्यू