ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र, पल-पल का अपडेट - हिमाचल विधानसभा

हिमाचल विधानसभा
हिमाचल विधानसभा
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:52 AM IST

12:24 March 19

सीएम ने कहा कि सांसद की मौत बहुत दुखद है. जयराम ने कहा कि वे बेहद सरल थे. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अभी वहां जांच हो रही है, हमें इंतजार करना चाहिए

सीएम ने कहा कि इस दुखद मौत पर सोशल मीडिया में एक जगह बड़ी ही गलत टिप्पणी की गयी है. ये उचित नहीं है.  

सीएम ने कहा कि परिजन भी इस बात को बोल रहे हैं कि सेहत को लेकर परेशानी थी.  

घटना दिल्ली में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है, तब तक इंतजार करना चाहिए. जब रिपोर्ट आ जाएगी तभी कुछ कहा जा सकता है.

12:14 March 19

अब सुरेश भारद्वाज बोल रहे हैं.

सीएम ने बयान दिया है कि अगर परिजन चाहेंगे तो सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी.

भारद्वाज ने कहा कि परिजन चाहेंगे तो जरूर राज्य सरकार केंद्र सरकार से सीबीआई जांच या अन्य एजेंसी से जांच की मांग करेगी.  

सीएम सदन में आए.

भारद्वाज ने कहा कि रामस्वरूप को खुद पीएम मोदी जानते थे.

अब सीएम जयराम बोल रहे हैं.  

12:12 March 19

अब मुकेश अग्निहोत्री सदन में दिवंगत एमपी राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत को लेकर बोल रहे हैं. मुकेश के अनुसार सीएम को उनकी मौत की जांच के संबंध में सदन में बयान देना चाहिए. उनका न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही कोई अन्य लिखित नोट. रामस्वरूप शर्मा में जीने की इच्छा थी तभी तो उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया. मुकेश अग्निहोत्री इस मामले में सीएम से बयान चाहते हैं.  

अगर सुशांत राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से हो सकती है तो इस मामले को भी गम्भीरता से लिया जाए. प्रदेश की जनता को ये जानने का अधिकार है कि सच्चाई क्या है?

मुकेश ने कहा कि उनके बेटे ने न्यायिक जांच की मांग की है. विपक्ष भी जांच चाहता है. हकीकत सामने आनी चाहिए. प्रदेश सरकार भी जांच का आदेश दें.  

12:06 March 19

प्रश्नकाल खत्म.  

12:05 March 19

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुरूप ही है.  

12:00 March 19

हिमाचल में नियमित नहीं होंगे एसएमसी शिक्षक. सरकार इनके लिए नीति बनाने का कोई विचार नहीं कर ही है. कांग्रेस के चार विधायकों विनय कुमार, किशोरी लाल, वीरभद्र सिंह व हर्षवर्धन चौहान के संयुक्त सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मूल सवाल ये था कि क्या सरकार एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का विचार रखती है?

11:46 March 19

हिमाचल में पंचायत चुनाव घोषित होने के बाद अलग-अलग पंचायत के प्रधानों, उप प्रधानों से 5 करोड़ से अधिक की वसूली होनी है. इसमें से 85 लाख की वसूली हो चुकी है.

अभी 4 करोड़ की वसूली बाकी है. सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिया जवाब. 

11:35 March 19

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल योजनाओं से जुड़ा सवाल पूछा. मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि 3 साल में 27 योजनाओं के लिए 134 करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गई.  

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा 8 सिंचाई योजनाओं पर 5.80 करोड़ खर्च होंगे. 

11:32 March 19

धवाला ने घेरी अपनी ही सरकार. उन्होंने कहा कि 13 काम तो अभी शुरू भी नहीं हुए.  

जब पैसे नहीं थे तो 2017 में टेंडर क्यों किये गए?

मंत्री ने कहा कि 11 भवनों के काम पूरे हो गए हैं.  

धवाला ने पूछा कि क्या 6 महीने में काम पूरा हो जाएगा, तो मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जल्द किया जाएगा.

11:32 March 19

जवाब में मंत्री ने बताया कि 6 करोड़ की राशि अलग अलग कार्यों को दिए गए. इस पर विधायक धवाला संतुष्ट नहीं हुए. कुल 13 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 29 काम शुरू हुए हैं. धवाला ने कहा कि इन कार्यों के लिए विधायक निधि से पैसे भी दिए गए. 

11:25 March 19

रमेश धवाला ने पूछा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र में कितने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कितना पैसा दिया गया. 

11:22 March 19

3 कंपनियों को इंश्योरेंस का काम दिया गया है.

11:15 March 19

नरेंद्र बरागटा की तरफ से फसल बीमा योजना से जुड़ा सवाल किया गया था. इस पर जल शक्ति मंत्री ने विस्तार से जवाब दिया, लेकिन ये भी कहा कि बीमा कंपनियों को दी गयी राशि पर कुछ कन्फ्यूजन है. इसे जल्द दूर किया जाएगा. 

12:24 March 19

सीएम ने कहा कि सांसद की मौत बहुत दुखद है. जयराम ने कहा कि वे बेहद सरल थे. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अभी वहां जांच हो रही है, हमें इंतजार करना चाहिए

सीएम ने कहा कि इस दुखद मौत पर सोशल मीडिया में एक जगह बड़ी ही गलत टिप्पणी की गयी है. ये उचित नहीं है.  

सीएम ने कहा कि परिजन भी इस बात को बोल रहे हैं कि सेहत को लेकर परेशानी थी.  

घटना दिल्ली में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है, तब तक इंतजार करना चाहिए. जब रिपोर्ट आ जाएगी तभी कुछ कहा जा सकता है.

12:14 March 19

अब सुरेश भारद्वाज बोल रहे हैं.

सीएम ने बयान दिया है कि अगर परिजन चाहेंगे तो सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी.

भारद्वाज ने कहा कि परिजन चाहेंगे तो जरूर राज्य सरकार केंद्र सरकार से सीबीआई जांच या अन्य एजेंसी से जांच की मांग करेगी.  

सीएम सदन में आए.

भारद्वाज ने कहा कि रामस्वरूप को खुद पीएम मोदी जानते थे.

अब सीएम जयराम बोल रहे हैं.  

12:12 March 19

अब मुकेश अग्निहोत्री सदन में दिवंगत एमपी राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत को लेकर बोल रहे हैं. मुकेश के अनुसार सीएम को उनकी मौत की जांच के संबंध में सदन में बयान देना चाहिए. उनका न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही कोई अन्य लिखित नोट. रामस्वरूप शर्मा में जीने की इच्छा थी तभी तो उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया. मुकेश अग्निहोत्री इस मामले में सीएम से बयान चाहते हैं.  

अगर सुशांत राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से हो सकती है तो इस मामले को भी गम्भीरता से लिया जाए. प्रदेश की जनता को ये जानने का अधिकार है कि सच्चाई क्या है?

मुकेश ने कहा कि उनके बेटे ने न्यायिक जांच की मांग की है. विपक्ष भी जांच चाहता है. हकीकत सामने आनी चाहिए. प्रदेश सरकार भी जांच का आदेश दें.  

12:06 March 19

प्रश्नकाल खत्म.  

12:05 March 19

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुरूप ही है.  

12:00 March 19

हिमाचल में नियमित नहीं होंगे एसएमसी शिक्षक. सरकार इनके लिए नीति बनाने का कोई विचार नहीं कर ही है. कांग्रेस के चार विधायकों विनय कुमार, किशोरी लाल, वीरभद्र सिंह व हर्षवर्धन चौहान के संयुक्त सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मूल सवाल ये था कि क्या सरकार एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का विचार रखती है?

11:46 March 19

हिमाचल में पंचायत चुनाव घोषित होने के बाद अलग-अलग पंचायत के प्रधानों, उप प्रधानों से 5 करोड़ से अधिक की वसूली होनी है. इसमें से 85 लाख की वसूली हो चुकी है.

अभी 4 करोड़ की वसूली बाकी है. सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिया जवाब. 

11:35 March 19

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल योजनाओं से जुड़ा सवाल पूछा. मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि 3 साल में 27 योजनाओं के लिए 134 करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गई.  

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा 8 सिंचाई योजनाओं पर 5.80 करोड़ खर्च होंगे. 

11:32 March 19

धवाला ने घेरी अपनी ही सरकार. उन्होंने कहा कि 13 काम तो अभी शुरू भी नहीं हुए.  

जब पैसे नहीं थे तो 2017 में टेंडर क्यों किये गए?

मंत्री ने कहा कि 11 भवनों के काम पूरे हो गए हैं.  

धवाला ने पूछा कि क्या 6 महीने में काम पूरा हो जाएगा, तो मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जल्द किया जाएगा.

11:32 March 19

जवाब में मंत्री ने बताया कि 6 करोड़ की राशि अलग अलग कार्यों को दिए गए. इस पर विधायक धवाला संतुष्ट नहीं हुए. कुल 13 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 29 काम शुरू हुए हैं. धवाला ने कहा कि इन कार्यों के लिए विधायक निधि से पैसे भी दिए गए. 

11:25 March 19

रमेश धवाला ने पूछा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र में कितने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कितना पैसा दिया गया. 

11:22 March 19

3 कंपनियों को इंश्योरेंस का काम दिया गया है.

11:15 March 19

नरेंद्र बरागटा की तरफ से फसल बीमा योजना से जुड़ा सवाल किया गया था. इस पर जल शक्ति मंत्री ने विस्तार से जवाब दिया, लेकिन ये भी कहा कि बीमा कंपनियों को दी गयी राशि पर कुछ कन्फ्यूजन है. इसे जल्द दूर किया जाएगा. 

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.