शिमला: कोविड 19 के इस संकट के बीच में पहले से आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों का गुजर बसर करने में मुश्किल हो रही है. ऐसे में बेटी की शादी कर पाना इन परिवारों के लिए ओर भी बड़ी परेशानी देता, लेकिन लॉयन्स क्लब शिमला ने एक गरीब परिवार की इस परेशानी को उनकी बेटी की शादी का सारा सामान देकर कम कर दिया.
लॉयन्स क्लब ने शुक्रवार को एक गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए जरूरत का सारा सामान दिया जिससे कि उसके परिवार वाले अपनी बेटी की शादी बिना किसी परेशानी के हो सके. यह जरूरतमंद परिवार मुख्यत: सरकाघाट का रहने वाला है.
बेटी की माता का कहना है कि उनके पहचान वाले व्यक्ति ने उन्हें इस संस्था के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि वह इस संस्था के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने कोरोना संकटकाल के बीच भी उनकी बेटी की मदद की और जरूरत का सामान और आर्थिक सहयोग दिया. क्लब की ओर से शादी के लिए इस्तेमाल होने वाला हर एक सामान जरूरतमंद परिवार को दिया गया है.
लॉयन्स क्लब की अध्यक्षा उमंग बांगा का कहना है कि हर साल वो चार से पांच लड़कियों की शादी में सहयोग करते हैं, लेकिन कोरोना के चलते केवल एक ही लड़की की मदद करने का मौका मिल पाया है. उन्होंने कहा कि शादी समारोह में मदद के अलावा भी उनका क्लब रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से मदद प्रदान करता है.
उमंग बांगा ने कहा कि कोई भी महिला जरूरतमंद किसी भी समय उनसे सहयोग ले सकती है. महिलाओं की मदद करने के लिए उनकी संस्था 24 घंटे कार्यरत है. बता दें कि महिलाओं की ओर से राजधानी शिमला में लॉयन्स क्लब चलाया जा रहा है. पिछले 20 साल से महिलाओं का यह समूह गरीब परिवारों की आर्थिक मदद कर रहा है.
ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल