ETV Bharat / city

LEOPARD CAUGHT IN SHIMLA: शिमला में वन विभाग की टीम को मिली सफलता, पकड़ा गया तेंदुआ - Leopard seen near CM residence

राजधानी शिमला में वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकड़ने में सफलता (leopard caught in shimla) हासिल की है. बता दें कि शिमला शहर में कुछ दिन पूर्व ही डाउन डेल और कनलोग में तेंदुए ने बच्चों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि वन विभाग द्वारा तेंदुए को पड़कने के लिए पिंजरे तो लगाए गए हैं, लेकिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए (leopard terror in himachal) देखे जा रहे हैं.

LEOPARD CAUGHT IN SHIMLA
शिमला में पकड़ा गया तेंदुआ
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 2:27 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को उस समय दहशत (leopard terror in himachal) फैल गई, जब एक तेंदुआ को लोगों ने पेड़ पर देखा. मामला मामला यूएस क्लब माल रोड के पास का है. यहां देर रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी.

स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग (leopard caught in shimla)) की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन शूट कर सबसे पहले तेंदुए को बेहोश किया, उसके बाद तेंदुए (shimla forest department caught leopard) को पकड़ा.

राजधानी शिमला में तेंदुओं का खौफ कम नहीं हो रहा है. आए दिन शहर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुआ नजर आ रहा है. शिमला शहर में कुछ दिन पूर्व ही डाउन डेल और कनलोग में तेंदुए ने बच्चों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि वन विभाग द्वारा तेंदुए को पड़कने के लिए पिंजरे तो लगाए गए हैं, लेकिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए (leopard terror in himachal) देखे जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

बीते दिन अब मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ नजर (Leopard seen near CM residence) आया था. 9 दिसंबर 2021 को वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वनकर्मी ज्ञान चंद पर एक तेंदुए ने हमला (Leopard Attack in Solan) कर दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया था.

ये भी पढ़ें: सीएम आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, वन विभाग से की ये मांग

शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को उस समय दहशत (leopard terror in himachal) फैल गई, जब एक तेंदुआ को लोगों ने पेड़ पर देखा. मामला मामला यूएस क्लब माल रोड के पास का है. यहां देर रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी.

स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग (leopard caught in shimla)) की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन शूट कर सबसे पहले तेंदुए को बेहोश किया, उसके बाद तेंदुए (shimla forest department caught leopard) को पकड़ा.

राजधानी शिमला में तेंदुओं का खौफ कम नहीं हो रहा है. आए दिन शहर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुआ नजर आ रहा है. शिमला शहर में कुछ दिन पूर्व ही डाउन डेल और कनलोग में तेंदुए ने बच्चों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि वन विभाग द्वारा तेंदुए को पड़कने के लिए पिंजरे तो लगाए गए हैं, लेकिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए (leopard terror in himachal) देखे जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

बीते दिन अब मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ नजर (Leopard seen near CM residence) आया था. 9 दिसंबर 2021 को वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वनकर्मी ज्ञान चंद पर एक तेंदुए ने हमला (Leopard Attack in Solan) कर दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया था.

ये भी पढ़ें: सीएम आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, वन विभाग से की ये मांग

Last Updated : Jan 1, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.