शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है और मुख्यमंत्री को मर्यादा में रहकर बयानबाजी करने की नसीहत दी है. मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर को एक्सिडेंटल मुख्यमंत्री करार दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाई चांस बड़ी कुर्सी पर सुशोभित हुए हैं इसलिए यदि वे पलटवार करेंगे तो दर्द ज्यादा उन्हें होगा.
मुख्यमंत्री सोच समझकर भाषा का चयन करें जो बोलना है और लक्ष्मण रेखा पार ना करें और यदि हम बोलने लगे तो उन्हें फिर बर्दाश्त नहीं होगा. मुकेश ने कहा कि अपनी इज्जत अपने हाथ में होती है ऐसे में मुख्यमंत्री को भी सोच समझकर भाषा का चयन करना होगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह सरकार 4 सालों में तो कुछ नहीं कर पाई और अब विपक्ष का दिवालिया निकलने की बात कर रही है, जबकि इस सरकार ने प्रदेश का आर्थिक दिवालिया निकाल दिया है. 4 साल के कार्यकाल में ही प्रदेश को कर्ज में पूरी तरह से डूबो दिया है और जब यह सरकार जाएगी तो प्रदेश पर 85 हजार करोड़ का कर्ज होगा. जिसमें से 40 हजार करोड़ का केवल इस सरकार द्वारा लिया गया होगा.
उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश का खजाना मौज-मस्ती पर उड़ा रही है. प्रदेश में बोर्डों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की फौज खड़ी की जा रही है, जबकि यही बीजेपी थी जो विपक्ष में रहते हुए बोर्डों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने की खिलाफत करते थे, लेकिन आज अपने नेताओं को इन पदों पर बिठाकर उनकी मौज मस्ती पर खजाना लुटा रही है.
ये भी पढ़ें- जय हिंद! 12,270 फीट पर छात्रों ने एकजुट होकर गाया राष्ट्रगान, आप भी सुनें