शिमला: हिमाचल में चुनावी वर्ष में कांग्रेस भाजपा में बयानबाजी चरम पर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस नेताओं को अपनी कुंडली दिखाने के बयान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है और मुख्यमंत्री को किसी अच्छे पंडित से अपनी कुंडली दिखाने की नसीहत दी है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की चिंता न करे कांग्रेस का योग बदल रहा है और अभी श्राद्ध चल रहे हैं और नवरात्रों के बाद चुनाव होंगे जिसमें कांग्रेस की स्थिर सरकार बनेगी. जयराम सरकार के तंबू अफसरशाही ने पकड़ा है जोकि बुरी तरह से उखड़ने वाला है. सरकारी बैसाखियां जल्द बिखरने वाली हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि (Mukesh Agnihotri on cm jairam thakur) जब ये सरकार पूरे यौवन पर थी उस समय चारों उपचुनाव हार गए थे तो अब भी स्तिथि में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. भाजपा गलतफहमी में न रहे. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार सरकारी कोष का दुरुपयोग कर रही है. सरकारी खजाने से अमृत महोत्सव के नाम पर भाजपा रैलियां की जा रही हैं. एक रैली पर 50 लाख से ज्यादा खर्चा एक रैली पर किया जा रहा है और सरकारी बसों को लोगों को लाने के लिए लाया जा रहा है. बसों और रैली स्थल पर भाजपा के झंडे लगाए जा रहे हैं. प्रदेश भर में 75 रैलिया कर रहे हैं जिसमें आगनवाड़ी आशा वर्कर्स को लाया जा रहा है. प्रदेश में कर्ज 70 हजार करोड़ का कर्ज है और ये सरकारी कोष का दुरुपयोग कर रहे हैं.
वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर द्वारा स्व. वीरभद्र सिंह पर की गई टिप्पणी पर भी पलटवार किया है और कहा कि जयराम ठाकुर ने स्व. वीरभद्र सिंह पर सराकरी खजाने के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. वीरभद्र सिंह दिवंगत नेता हैं. 20 साल तक उन्होंने प्रदेश की अगुवाई की है और 60 साल तक राजनीति में रहे हैं. जयराम ठाकुर सम्मान के साथ उनके बारे में बात करें.
मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर को होर्डिंग वाला (Mukesh Agnihotri on BJP) मुख्यमंत्री करार दिया और कहा कि जयराम सरकार कोई विकास के काम नहीं कर पाई है, लेकिन प्रदेश में हर चौक पर होर्डिंग लगाई जा रही हैं और प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने अफसरों को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे अपनी सीमा में रह कर काम करें.
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम के घर के बाहर धरने पर बैठा व्यक्ति, 3 साल से इसलिए परेशान