ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति: HRTC बस में महिला की तबीयत हुई खराब, चालक-परिचालक ने पहुंचाया अस्पताल - HRTC bus in Lahaul Spiti

जहां इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपनों के लिए मुश्किल से वक्त निकाल पाते हैं. ऐसे में एचआरटीसी बस के चालक-परिचालक ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की बस में सवार एक महिला की तबीयत अचानक (Lady health deteriorated in HRTC bus) खराब हो गई. महिला का अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी था. मौके की गंभीरता को देखते हुए चालक परिचालक ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

Lady health deteriorated in HRTC bus
HRTC बस में महिला की तबीयत हुई खराब
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 6:16 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के सिस्सु के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर कर रही एक महिला की अचानक तबीयत खराब हुई. जिसे देखते हुए चालक व परिचालक ने भी (Lady health deteriorated in HRTC bus) तत्परता बताते हुए महिला को मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर अब महिला की स्थिति बेहतर है.

वहीं, चालक व परिचालक के इस नेक काम कि अब हर जगह तारीफ भी की (HRTC bus in Lahaul Spiti) जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की बस (HP66A-2523) जब गोंदला पहुंची तो वहां से एक दंपति बस में सवार हुआ. निगम की ये बस जब अटल टनल के नजदीक पहुंची तो सफर कर रही महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद चालक ने तुरंत ही इसकी सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक को दी, जिसमें उन्होंने अधिकारी को बताया कि मरीज का मनाली अस्पताल पहुंचाना अति आवश्यक है. मौके की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को भी इसकी सूचना दी.

चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मदन बंधु ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनाली अस्पताल (Manali Hospital) को अलर्ट कर दिया. अटल टनल के आस-पास कोई भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध न होने से चालक ने बस को सीधे अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया. अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज को चालक-परिचालक ने ही एडमिट भी करवाया. महिला की हालत अब सामान्य बताई जा रही है. क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन अधिकारी (Regional Manager Transport Officer) मंगल मनेपा ने एचआरटीसी बस के चालक रामकुमार, परिचालक दिलीप सिंह की पीठ थपथपाई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के सिस्सु के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर कर रही एक महिला की अचानक तबीयत खराब हुई. जिसे देखते हुए चालक व परिचालक ने भी (Lady health deteriorated in HRTC bus) तत्परता बताते हुए महिला को मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर अब महिला की स्थिति बेहतर है.

वहीं, चालक व परिचालक के इस नेक काम कि अब हर जगह तारीफ भी की (HRTC bus in Lahaul Spiti) जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की बस (HP66A-2523) जब गोंदला पहुंची तो वहां से एक दंपति बस में सवार हुआ. निगम की ये बस जब अटल टनल के नजदीक पहुंची तो सफर कर रही महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद चालक ने तुरंत ही इसकी सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक को दी, जिसमें उन्होंने अधिकारी को बताया कि मरीज का मनाली अस्पताल पहुंचाना अति आवश्यक है. मौके की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को भी इसकी सूचना दी.

चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मदन बंधु ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनाली अस्पताल (Manali Hospital) को अलर्ट कर दिया. अटल टनल के आस-पास कोई भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध न होने से चालक ने बस को सीधे अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया. अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज को चालक-परिचालक ने ही एडमिट भी करवाया. महिला की हालत अब सामान्य बताई जा रही है. क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन अधिकारी (Regional Manager Transport Officer) मंगल मनेपा ने एचआरटीसी बस के चालक रामकुमार, परिचालक दिलीप सिंह की पीठ थपथपाई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.