शिमला: जिले की थूड़ी पंचायत में एक मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल मजदूर को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है.
सलाणा गांव का मामला
यह मामला बुधवार का है. बताया जा रहा है कि अब्दुल सलाणा गांव में आईपीएच विभाग की सिंचाई स्कीम की पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा था. इसी दौरान एक तेंदुआ वहां आ गया और उसने अब्दुल पर हमला कर दिया. तेंदुए ने अब्दुल गफार की दाहिनी टांग पर पंजा मारा है. घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेस से आईजीएमसी लाया गया.
इलाके में तेंदुए का आंतक
मजदूर पर तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. ग्रामीणों के मुताबिक इन दिनों क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है और रात ही नहीं दिन में भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से सलाणा जंगल में मौजूद तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने स्थानी प्रशासन से तेंदुए के हमले में घायल हुए मजदूर की मदद करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: अल्ली खड्ड पर कृत्रिम झील का किया जाएगा निर्माण, 8 पंचायत के लोगों को होगा फायदा
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तिथियां तय, यहां जानिए किस दिन कहां डाले वोट