शिमला: कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर हिमाचल कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस शासित सरकारों को अस्थिर करने के आरोप लगाए है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने पर तुली है.
बीजेपी देश के जनमत का तो अपमान कर रही है. साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों का मजाक उड़ा रही है. बीजेपी में देश में डर का माहौल बना कर सोची समझी साजिश के तहत अपने राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही है. देश मे संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
राठौर ने कहा कि किसी एक दो नेताओं के पार्टी से बाहर जाने से कांग्रेस टूटने वाली नहीं है. कांग्रेस एक पार्टी ही नहीं है बल्कि एक ऐसी विचारधारा है जो अहिंसा और सर्वधर्म के साथ चलती है. देश की आजादी में कांग्रेस के ही नेताओं ने बलिदान दिया है. कांग्रेस देश के लोगों के साथ हो रहे अन्याय और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है.
राठौर ने कहा कि बीजेपी ने ऐसे चौराहे पर खड़ा कर दिया है जहां देश की विकास दर तो ठप हो गई है. साथ ही बढ़ती बेरोजगारी महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है. राठौर ने कहा कि आज देश की जनता बीजेपी की राजनीति समझ गई है. बीजेपी राजनीतिक दलों की तोड़फोड़ में लगी है ताकि कोई उसका राजनैतिक विरोध न कर सकें. कांग्रेस आने वाले समय में और मजबूती के साथ उठेगी और बीजेपी की तुष्टीकरण की राजनीति को कभी सफल नहीं होने देगी.
ये भी पढ़ें: अगर सड़क किनारे होते क्रैश बैरियर या पैराफिट तो टल सकता था चंबा बस हादसा