ETV Bharat / city

किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों के घूमने पर प्रतिबंध, सरकार से ठोस रणनीति बनाने की मांग

किन्नौर के जिला पर्यावरण संरक्षण के महासचिव ने कहा कि सरकार का पर्यटन खोलने का फैसला सही है, लेकिन इस महामारी में किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों को घूमने पर प्रतिबंध होना चाहिए. इसके अलावा पर्यटकों को घूमने के लिए प्रशासन को सख्त नियम बनाने चाहिए जिससे कोरोना महामारी को रोक जा सके.

kinnaur resident demand
kinnaur resident demand
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:48 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर देश व प्रदेशभर में पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस कोरोना महामारी में पर्यटन कारोबार से जुड़ें लोगों को भी जिला में भारी नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अब हिमाचल को पर्यटकों के लिए पूरी तरह खोल दिया है.

इसके चलते जिला किन्नौर में भी अब लोगों को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के आने पर चिंता हो रही है. लोगों का कहना है कि जिला किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्र अभी कोरोना वायरस से बचा हुआ है. ऐसे में पर्यटक किन्नौर में आते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने की कोशिश करते हैं तो इस महामारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

स्थानीय निवासी और जिला पर्यावरण संरक्षण के महासचिव सम्वत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक नुकसान हुआ है. इसलिए शायद सरकार ने प्रदेश के पर्यटन को खोलने के आदेश दिए हैं.

वीडियो.

लेकिन जिला किन्नौर में अधिकतर पर्यटन स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और यहां अब तक कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं. ऐसे में अगर पर्यटक यहां आते हैं तो खतरा बढ़ सकता है और जिला में भी कोरोना महामारी के फैलने की संभावना बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि सरकार का पर्यटन खोलने का फैसला सही है, लेकिन इस महामारी में किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों को घूमने पर प्रतिबंध होना चाहिए. इसके अलावा पर्यटकों को घूमने के लिए प्रशासन को सख्त नियम बनाने चाहिए जिससे कोरोना महामारी को रोक जा सके.

ये भी पढ़ें- विरोधियों को राठौर का जवाब, पार्टी की मजबूती के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार

ये भी पढ़ें- काजा में 80 महिलाओं ने दी गिरफ्तारी, कृषी मंत्री का रास्ता रोकने पर 123 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर देश व प्रदेशभर में पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस कोरोना महामारी में पर्यटन कारोबार से जुड़ें लोगों को भी जिला में भारी नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अब हिमाचल को पर्यटकों के लिए पूरी तरह खोल दिया है.

इसके चलते जिला किन्नौर में भी अब लोगों को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के आने पर चिंता हो रही है. लोगों का कहना है कि जिला किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्र अभी कोरोना वायरस से बचा हुआ है. ऐसे में पर्यटक किन्नौर में आते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने की कोशिश करते हैं तो इस महामारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

स्थानीय निवासी और जिला पर्यावरण संरक्षण के महासचिव सम्वत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक नुकसान हुआ है. इसलिए शायद सरकार ने प्रदेश के पर्यटन को खोलने के आदेश दिए हैं.

वीडियो.

लेकिन जिला किन्नौर में अधिकतर पर्यटन स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और यहां अब तक कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं. ऐसे में अगर पर्यटक यहां आते हैं तो खतरा बढ़ सकता है और जिला में भी कोरोना महामारी के फैलने की संभावना बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि सरकार का पर्यटन खोलने का फैसला सही है, लेकिन इस महामारी में किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों को घूमने पर प्रतिबंध होना चाहिए. इसके अलावा पर्यटकों को घूमने के लिए प्रशासन को सख्त नियम बनाने चाहिए जिससे कोरोना महामारी को रोक जा सके.

ये भी पढ़ें- विरोधियों को राठौर का जवाब, पार्टी की मजबूती के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार

ये भी पढ़ें- काजा में 80 महिलाओं ने दी गिरफ्तारी, कृषी मंत्री का रास्ता रोकने पर 123 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.