किन्नौरः जिला किन्नौर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर भारत सरकार ने लॉकडाउन किया है, जिसकी वे पालना कर रहे हैं. साथ ही किन्नौर में मुसीबत की घड़ी में लोगों की आवाज भी सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं,
बीजेपी के नेता ने उनपर उनके क्षेत्र में घूमने का आरोप लगाया है, जोकि सरासर गलत है. नेगी ने कहा कि वे कई समस्याओं को लेकर जिला दण्डाधिकारी से मिलने रिकांगपिओ व आसपास के क्षेत्रों में जाते हैं, लेकिन कुछ बीजेपी के नेता उन पर सोशल मीडिया व मीडिया में बेमतलब टिप्पणी कर रहे हैं.
नेगी ने बताया कि इस तरह के आरोपों का वे खंडन करते हैं और उन नेताओं से कहना चाहते है कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं जिनको किन्नौर की जनता ने विधानसभा में चुनकर भेजा है. आपदा के समय लोगों की परेशानियों को सरकार व प्रशासन के समक्ष रखना उनका कर्तव्य है. ऐसे में उनके वाहन को रिकांगपिओ बाजार में घूमने पर बीजेपी के नेता प्रशासन से बिना कर्फ्यू पास के घूमने के आरोप जड़ रहे हैं, जो निराधार हैं.
उन्होंने कहा कि उनके पास कर्फ्यू पास है और वे नियमानुसार ही आम जनता की परेशानियों के काम से ही वाहन में रिकांगपिओ के आसपास सफर कर रहे हैं.
बता दें कि जगत नेगी इन दिनों जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में डीएम व अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत के लिए अपने वाहन को बाजार के आसपास घुमा रहे हैं. जिसके बाद किन्नौर बीजेपी के नेताओं ने उन पर बिना कर्फ्यू पास के घूमने का आरोप जड़ा था. जगत सिंह ने अपनी सफाई में इन सभी आरोपो को निराधार बताया है.