ETV Bharat / city

कुनोचारनग इंडो-चाइना संपर्क मार्ग बंद, ITBP के जवानों व ग्रामीणों को आ रही दिक्कत - kunnocharng news

जनजातीय जिला के दुर्गम क्षेत्र कुनोचारनग इंडो-चाइना बॉर्डर के साथ लगता एक गांव है, जहां पिछले कई दिनों से सड़क मार्ग बंद है. कुनोचारनग प्रधान पूर्ण सिंह ने कहा कि इस विषय में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से भी इस विषय में बात की लेकिन उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.

kinnaur kunnocharng road blocked
कुनोचारनग इंडो चाइना सम्पर्क मार्ग बन्द
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 8:23 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला के दुर्गम क्षेत्र कुनोचारनग इंडो-चाइना बॉर्डर के साथ लगता एक गांव है, जहां पिछले कई दिनों से सड़क मार्ग बंद होने से आईटीबीपी के जवानों समेत ग्रामीणों को आवाजाही में परेशनियों से गुजरना पड़ रहा है.

कुनोचारनग प्रधान पूर्ण सिंह ने कहा कि इस विषय में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से भी इस विषय में बात की लेकिन उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. जिस पर शनिवार को उन्होंने डीएम किन्नौर गोपालचन्द को इस बारे में अवगत करवाया.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि आजकल कुनोचारनग में सैकड़ों लोग व आईटीबीपी के जवानों को सीमावर्ती गांव कुनोचारनग में पैदल चलकर अपने रोजमर्रा के सामानों, डिपो के राशन इत्यादि को कई किलोमीटर उठाकर ले जाना पड़ रहा है.

साथ ही सड़क मार्ग बंद होने से बॉर्डर गांव में आपातकाल समय में कोई बीमार हो जाए तो मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कत आ सकती है, दूसरी ओर डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि कुनोचारनग गांव के सड़क सम्पर्क मार्ग बंद होने की सूचना शनिवार को ही प्रधान कुनोचारनग ने उन्हें दी है और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को जल्द ही इस सड़क मार्ग को बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं.

बता दें कि कुनोचारनग ICBR इंडो चाईना बॉर्डर रोड़ पिछले कई दिनों से बन्द है. ऐसे में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आईटीबीपी के जवानों को भी सीमा पर कई दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि एक मात्र सड़क संपर्क मार्ग बंद होने से जवानों व ग्रामीणों को जरूरी सामान अपने गंतव्यों तक पहुंचाने में समस्याए आ सकती हैं.

किन्नौरः जनजातीय जिला के दुर्गम क्षेत्र कुनोचारनग इंडो-चाइना बॉर्डर के साथ लगता एक गांव है, जहां पिछले कई दिनों से सड़क मार्ग बंद होने से आईटीबीपी के जवानों समेत ग्रामीणों को आवाजाही में परेशनियों से गुजरना पड़ रहा है.

कुनोचारनग प्रधान पूर्ण सिंह ने कहा कि इस विषय में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से भी इस विषय में बात की लेकिन उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. जिस पर शनिवार को उन्होंने डीएम किन्नौर गोपालचन्द को इस बारे में अवगत करवाया.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि आजकल कुनोचारनग में सैकड़ों लोग व आईटीबीपी के जवानों को सीमावर्ती गांव कुनोचारनग में पैदल चलकर अपने रोजमर्रा के सामानों, डिपो के राशन इत्यादि को कई किलोमीटर उठाकर ले जाना पड़ रहा है.

साथ ही सड़क मार्ग बंद होने से बॉर्डर गांव में आपातकाल समय में कोई बीमार हो जाए तो मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कत आ सकती है, दूसरी ओर डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि कुनोचारनग गांव के सड़क सम्पर्क मार्ग बंद होने की सूचना शनिवार को ही प्रधान कुनोचारनग ने उन्हें दी है और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को जल्द ही इस सड़क मार्ग को बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं.

बता दें कि कुनोचारनग ICBR इंडो चाईना बॉर्डर रोड़ पिछले कई दिनों से बन्द है. ऐसे में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आईटीबीपी के जवानों को भी सीमा पर कई दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि एक मात्र सड़क संपर्क मार्ग बंद होने से जवानों व ग्रामीणों को जरूरी सामान अपने गंतव्यों तक पहुंचाने में समस्याए आ सकती हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.