ETV Bharat / city

Kinnaur District Congress: डीसी किन्नौर भाजपा के इशारों पर कर रहे काम, आम जनता के साथ कर रहे भेदभाव - kinnaur congress news today

किन्नौर कांग्रेस ने (Kinnaur District Congress) भाजपा सरकार और उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक पर निशाना साधा है.जिला किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी ने आरोप लगाए हैं कि भाजपा नेता स्थानीय जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं, डीसी किन्नौर भी भाजपा नेताओं के इशारों पर काम कर रहे हैं.

Kinnaur District Congress
जिला किन्नौर कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 4:47 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांगपिओ में भाजपा सरकार के साथ-साथ किन्नौर प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि किन्नौर जिले में भाजपा सरकार के कार्यकाल में (Kinnaur Congress targets BJP) जहां विकास के पहिये थम गए हैं वहीं, किन्नौर जिले में भाजपा के कुछ नेता इन दिनों गांव- गांव जाकर झूठी घोषणाएं कर गलत तरीके से सरकार के बजट देने का वादा कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

उमेश नेगी ने कहा कि जिले के अंदर भाजपा के नेता गांव- गांव जाकर अपने राजनितिक दौरे के दौरान ग्रामीणों को ठगने का काम कर रहे हैं वहीं, भाजपा के नेताओं के इशारों पर जिलाधीश किन्नौर बजट को स्वीकृति दे रहे हैं. जबकि आम जनमास जिलाधीश के समक्ष किसी भी विकास काम को लेकर जा रहा है तो उसे स्वीकृत नहीं किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन की (Kinnaur Congress targets DC Abid Hussain Sadiq) कार्यप्रणाली पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों में डीसी किन्नौर और भाजपा के नेताओं के प्रति खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा नेता लोगों के हित को छोड़कर खुद के विकास की सोच रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

जिला किन्नौर कांग्रेस

उमेश नेगी ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि जिले में जहां स्कूलों की हालत खस्ता है वहीं, सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसका पता नहीं चल रहा है. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं की हालत भी खराब है लेकिन इस ओर भाजपा नेताओं का ध्यान नहीं है. बल्कि गांव-गांव जाकर युवक मंडल, महिला मंडल व अन्य लोगों को झूठी घोषणाएं कर भाजपा के नेता ग्रामीणों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, जिसमें जिलाधीश किन्नौर भी भाजपा के नेताओं की मदद कर रहे हैं और उनके कहे अनुसार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सांगला पहुंची रितु और स्नेहा, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांगपिओ में भाजपा सरकार के साथ-साथ किन्नौर प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि किन्नौर जिले में भाजपा सरकार के कार्यकाल में (Kinnaur Congress targets BJP) जहां विकास के पहिये थम गए हैं वहीं, किन्नौर जिले में भाजपा के कुछ नेता इन दिनों गांव- गांव जाकर झूठी घोषणाएं कर गलत तरीके से सरकार के बजट देने का वादा कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

उमेश नेगी ने कहा कि जिले के अंदर भाजपा के नेता गांव- गांव जाकर अपने राजनितिक दौरे के दौरान ग्रामीणों को ठगने का काम कर रहे हैं वहीं, भाजपा के नेताओं के इशारों पर जिलाधीश किन्नौर बजट को स्वीकृति दे रहे हैं. जबकि आम जनमास जिलाधीश के समक्ष किसी भी विकास काम को लेकर जा रहा है तो उसे स्वीकृत नहीं किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन की (Kinnaur Congress targets DC Abid Hussain Sadiq) कार्यप्रणाली पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों में डीसी किन्नौर और भाजपा के नेताओं के प्रति खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा नेता लोगों के हित को छोड़कर खुद के विकास की सोच रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

जिला किन्नौर कांग्रेस

उमेश नेगी ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि जिले में जहां स्कूलों की हालत खस्ता है वहीं, सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसका पता नहीं चल रहा है. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं की हालत भी खराब है लेकिन इस ओर भाजपा नेताओं का ध्यान नहीं है. बल्कि गांव-गांव जाकर युवक मंडल, महिला मंडल व अन्य लोगों को झूठी घोषणाएं कर भाजपा के नेता ग्रामीणों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, जिसमें जिलाधीश किन्नौर भी भाजपा के नेताओं की मदद कर रहे हैं और उनके कहे अनुसार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सांगला पहुंची रितु और स्नेहा, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.