ETV Bharat / city

किन्नौर का छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग करीब 27 घंटे बाद हुआ बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस

किन्नौर का छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग करीब 27 घंटे बाद आखिरकार बहाल हो गया है. मंगलवार शाम पहाड़ों से चट्टानों के गिरने से अवरुद्ध (Landslide in Kinnaur) हुआ था. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने इस मार्ग पर अब वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हुई है और छितकुल में फंसे पर्यटक (tourists stranded in chitkul) भी अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गए हैं.

Kinnaur Chitkul road restored
किन्नौर का छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग.
author img

By

Published : May 4, 2022, 6:31 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर का छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग मंगलवार शाम पहाड़ों से चट्टानों के गिरने से अवरुद्ध (Landslide in Kinnaur) हुआ था, जिसके बाद आज शाम 5 बजे तक प्रशासन द्वारा सड़क सम्पर्क मार्ग की बहाली के प्रयास किए गए. सड़क बहाल करने के लिए मार्ग पर पड़े बड़े-बड़े चट्टानों को ब्लास्टिंग कर हटाया गया.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला मे बारिश के चलते मंगलवार शाम 3 बजे के आसपास छितकूल सड़क सम्पर्क मार्ग पर चट्टानों के गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ था. ऐसे में प्रशासन ने आज सुबह सड़क बहाली का काम शुरू किया, जिसके बाद करीब 27 घंटे बाद सड़क मार्ग बहाल (Kinnaur Chitkul road restored) हुआ है. ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हुई है और छितकुल में फंसे पर्यटक (tourists stranded in chitkul) भी अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गए हैं.

Kinnaur Chitkul road restored
किन्नौर का छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग.

डीसी किन्नौर ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि जिले में बारिश के दौरान पर्यटक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग और साहसिक खेलों के लिए पहाड़ों की ओर न जाएं. क्योंकि बारिश के दौरान जिले में भूस्खलन के साथ नदी नालों में बाढ़ का खतरा बना रहता है. ऐसे मे जानमाल का नुकसान भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: मानवता की मिसाल: रुद्रनाग में पहाड़ी पर फंसे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए सोनू ठाकुर

किन्नौर: जिला किन्नौर का छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग मंगलवार शाम पहाड़ों से चट्टानों के गिरने से अवरुद्ध (Landslide in Kinnaur) हुआ था, जिसके बाद आज शाम 5 बजे तक प्रशासन द्वारा सड़क सम्पर्क मार्ग की बहाली के प्रयास किए गए. सड़क बहाल करने के लिए मार्ग पर पड़े बड़े-बड़े चट्टानों को ब्लास्टिंग कर हटाया गया.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला मे बारिश के चलते मंगलवार शाम 3 बजे के आसपास छितकूल सड़क सम्पर्क मार्ग पर चट्टानों के गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ था. ऐसे में प्रशासन ने आज सुबह सड़क बहाली का काम शुरू किया, जिसके बाद करीब 27 घंटे बाद सड़क मार्ग बहाल (Kinnaur Chitkul road restored) हुआ है. ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हुई है और छितकुल में फंसे पर्यटक (tourists stranded in chitkul) भी अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गए हैं.

Kinnaur Chitkul road restored
किन्नौर का छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग.

डीसी किन्नौर ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि जिले में बारिश के दौरान पर्यटक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग और साहसिक खेलों के लिए पहाड़ों की ओर न जाएं. क्योंकि बारिश के दौरान जिले में भूस्खलन के साथ नदी नालों में बाढ़ का खतरा बना रहता है. ऐसे मे जानमाल का नुकसान भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: मानवता की मिसाल: रुद्रनाग में पहाड़ी पर फंसे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए सोनू ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.