ठियोग: ऊपरी शिमला के मुख्यद्वार ठियोग थाना में पोस्को एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. इस केस में एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी को अगवा करने का एक युवक पर आरोप लगाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती 2 जुलाई से अपने घर से लापता थी और गुरुवार को लड़की के पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने थाने में इसकी शिकायत करवाई. युवती के पिता ने अपनी बेटी को शिमला से ठियोग लाया और पुलिस थाने में सारी जानकारी दी. युवती को ऊना का युवक अपने साथ ले गया था और पांच दिन के बाद उसे अकेले शिमला की बस में भेज दिया.
अतिरिक्त थाना प्रभारी आरएल जोशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती की उम्र 17 साल है और उसे सनी चौधरी नाम का युवक जो ऊना जिले का रहने वाला है अगवा करके ले गया था. आरोपी ने 5 दिन बाद लड़की को अकेले शिमला की बस में भेज दिया. पुलिस ने इस बारे में लड़की के पिता का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 363, 366 व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. युवती का मेडिकल ठियोग सिविल अस्पताल में करवाया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: रोहड़ू में आए तीन कोरोना पॉजिटिव मामले, राजधानी में आंकड़ा पहुंचा 52