किन्नौर: जिला किन्नौर में शनिवार देर शाम शोंगठोंग पुरबनी संपर्क सड़क मार्ग पर पटेल कंपनी की जेसीबी लोडर मशीन गिरने से लोडर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, लोडर सड़क मार्ग से लुढ़कते हुए लगभग 50 मीटर नीचे सतलुज नदी के (loader machine fell into ditch in Kinnaur) किनारे जा गिरी. लोडर चालक व एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर रामपुर रेफर किया गया है.
सूचना मिलते ही तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी, पुलिस, अग्निशमन विभाग व होमगार्ड्स के जवान मौके पर पहुंचे. वहीं, घायलों व शव को निकालने में प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया. मृतक का शव लोडर के नीचे दबे होने व अंधेरा होने के कारण तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला गया.
वहीं, मृतक की पहचान तंगलिंग गांव के निवासी की रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्तियों में एक यूपी व एक कुल्लू का रहने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है. जिला प्रशासन की (loader machine fell into ditch in Kinnaur) ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये प्रदान किए गए. पुलिस थाना रिकांगपिओ ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Solan: सोलन में बाइक और पिकअप की टक्कर