ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना का कहर: बीते 4 हफ्ते में 38,781 केस, 101 लोगों की मौत - corona cases in himachal

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंतनीय है. बात अगर जनवरी माह की करें (new corona cases in himachal) तो इस महीने कोरोना के 38781 मामले सामने आए हैं और इस महीने 101 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. किस हफ्ते कोरोना के कितने मामले आए ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

himachal corona update
हिमाचल में कोरोना
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 8:11 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार (covid-19 cases in himachal) बढ़ रहे हैं. खासकर जनवरी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (corona cases in himachal) डराने वाली है. बीते 4 हफ्तों के आंकड़ों (Corona cases in Himachal in January) पर नजर डालें तो साफ हो जाता है कि कोरोना कैसे हिमाचल में कहर बरपा रहा है.

बात अगर 1 जनवरी की करें तो प्रदेश में 83 कोरोना के नए मामले (new corona cases in himachal) दर्ज किए गए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. 3 जनवरी को कोरोना के मामले में थोड़ी वृद्धि हुई और आंकड़ा 100 के पार गया. 3 जनवरी को 137 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद दिनों दिन कोविड के केस बढ़ते चले गए और 7 जनवरी को कोरोना के नए मामलों ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया. सात जनवरी को कोरोना के 574 मामले दर्ज किए गए. वहीं, एक तारीख से सात तारीख तक के पहले हफ्ते में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई और इस दौरान कोरोना के 2,002 नए मामले सामने आए.

1 जनवरी से सात जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

तारीख

(जनवरी)

कोरोना के नए मामले कुल एक्टिव केसमौत
1834741
2765261
31376211
42608590
537412161
649816550
757421531

8 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 728 नए मामले दर्ज (new corona cases in himachal) किए गए हालांकि इस दिन कोरोना के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. वहीं, 9 जनवरी को कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखी गई. इस दिन 498 मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई. लेकिन 10 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया.

दस जनवरी को प्रदेश में 1200 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई. इसके बाद आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता गया. 11 जनवरी को 1550, 12 जनवरी को 1804 मामले और तीन लोगों की मौत हुई. इसी तरह 13 जनवरी को 1773 और 14 जनवरी को प्रदेश में नए कोरोना मामलों की संख्या 1975 हो गई. 8 से 14 तारीख तक यानी जनवरी के दूसरे हफ्ते मेंं कोरोना के 9,528 मामले दर्ज किए गए. जो पिछले हफ्ते से करीब 5 गुना ज्यादा थे.

8 जनवरी से 14 जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

तारीखकोरोना के नए मामलेकुल एक्टिव केसमौत
872828110
9 49831481
10120041862
11155054760
12180469373
13177381151
14197595281

जनवरी के तीसरे हफ्ते में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मानो बेकाबू हो गई. 15 जनवरी से 21 जनवरी तक ना सिर्फ मामलों में बढ़ोतरी हुई बल्कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा. जनवरी के तीसरे हफ्ते में कोरोना के 17,024 मामले सामने आए, जो पहले हफ्ते से करीब नौ गुना ज्यादा थे. इसी हफ्ते में 36 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई.

15 जनवरी से 21 जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

तारीखकोरोना के नए मामलेकुल एक्टिव केसमौत
15195910553 0
161079110002
172446121426
183084 136395
193148149187
202368 15618 7
212940 170719

22 जनवरी से 28 जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

जनवरी के चौथे हफ्ते में कोरोना के नए मामले तीसरे हफ्ते के मुकाबले तो कम रहे लेकिन इस हफ्ते कोरोना सबसे ज्यादा लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ. 22 जनवरी से 28 जनवरी के हफ्ते में कोरोना के 10,227 मामले सामने आए, जबकि इस एक हफ्ते में ही 52 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई.

तारीखकोरोना के नए मामलेकुल एक्टिव केसमौत
222216172956
23755168212
2417661554111
251026132609
26801111418
271820103367
2818439752 9

कुल मिलाकर बीते 4 हफ्तों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार डरा रही है. जनवरी में ना सिर्फ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है, जो ज्यादा चिंता का विषय है. जनवरी महीने के बीते चार हफ्तों यानी 1 जनवरी से 28 जनवरी तक कोरोना के 38,781 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 101 लोगों की संक्रमण के चलते मौत (death due to corona in HP) हुई है.

जनवरी माह में हर हफ्ते बढ़ा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ-

हफ्तानए केसमौत
1-7 जनवरी20025
8-14 जनवरी95287
15-21 जनवरी1702436
22-28 जनवरी1022752
कुल38781101

कोरोना संक्रमण के नए मामले और मौत के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में कोरोना को देखते हुए बंदिशें लागू हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार और एक्सपर्ट तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के समय पक्ष-विपक्ष बन जाते हैं दोस्त! जानिए सीएम समेत विधायकों की कितनी है सैलरी

शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार (covid-19 cases in himachal) बढ़ रहे हैं. खासकर जनवरी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (corona cases in himachal) डराने वाली है. बीते 4 हफ्तों के आंकड़ों (Corona cases in Himachal in January) पर नजर डालें तो साफ हो जाता है कि कोरोना कैसे हिमाचल में कहर बरपा रहा है.

बात अगर 1 जनवरी की करें तो प्रदेश में 83 कोरोना के नए मामले (new corona cases in himachal) दर्ज किए गए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. 3 जनवरी को कोरोना के मामले में थोड़ी वृद्धि हुई और आंकड़ा 100 के पार गया. 3 जनवरी को 137 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद दिनों दिन कोविड के केस बढ़ते चले गए और 7 जनवरी को कोरोना के नए मामलों ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया. सात जनवरी को कोरोना के 574 मामले दर्ज किए गए. वहीं, एक तारीख से सात तारीख तक के पहले हफ्ते में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई और इस दौरान कोरोना के 2,002 नए मामले सामने आए.

1 जनवरी से सात जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

तारीख

(जनवरी)

कोरोना के नए मामले कुल एक्टिव केसमौत
1834741
2765261
31376211
42608590
537412161
649816550
757421531

8 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 728 नए मामले दर्ज (new corona cases in himachal) किए गए हालांकि इस दिन कोरोना के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. वहीं, 9 जनवरी को कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखी गई. इस दिन 498 मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई. लेकिन 10 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया.

दस जनवरी को प्रदेश में 1200 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई. इसके बाद आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता गया. 11 जनवरी को 1550, 12 जनवरी को 1804 मामले और तीन लोगों की मौत हुई. इसी तरह 13 जनवरी को 1773 और 14 जनवरी को प्रदेश में नए कोरोना मामलों की संख्या 1975 हो गई. 8 से 14 तारीख तक यानी जनवरी के दूसरे हफ्ते मेंं कोरोना के 9,528 मामले दर्ज किए गए. जो पिछले हफ्ते से करीब 5 गुना ज्यादा थे.

8 जनवरी से 14 जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

तारीखकोरोना के नए मामलेकुल एक्टिव केसमौत
872828110
9 49831481
10120041862
11155054760
12180469373
13177381151
14197595281

जनवरी के तीसरे हफ्ते में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मानो बेकाबू हो गई. 15 जनवरी से 21 जनवरी तक ना सिर्फ मामलों में बढ़ोतरी हुई बल्कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा. जनवरी के तीसरे हफ्ते में कोरोना के 17,024 मामले सामने आए, जो पहले हफ्ते से करीब नौ गुना ज्यादा थे. इसी हफ्ते में 36 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई.

15 जनवरी से 21 जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

तारीखकोरोना के नए मामलेकुल एक्टिव केसमौत
15195910553 0
161079110002
172446121426
183084 136395
193148149187
202368 15618 7
212940 170719

22 जनवरी से 28 जनवरी तक कोरोना के कुल मामले और मौतें

जनवरी के चौथे हफ्ते में कोरोना के नए मामले तीसरे हफ्ते के मुकाबले तो कम रहे लेकिन इस हफ्ते कोरोना सबसे ज्यादा लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ. 22 जनवरी से 28 जनवरी के हफ्ते में कोरोना के 10,227 मामले सामने आए, जबकि इस एक हफ्ते में ही 52 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई.

तारीखकोरोना के नए मामलेकुल एक्टिव केसमौत
222216172956
23755168212
2417661554111
251026132609
26801111418
271820103367
2818439752 9

कुल मिलाकर बीते 4 हफ्तों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार डरा रही है. जनवरी में ना सिर्फ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है, जो ज्यादा चिंता का विषय है. जनवरी महीने के बीते चार हफ्तों यानी 1 जनवरी से 28 जनवरी तक कोरोना के 38,781 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 101 लोगों की संक्रमण के चलते मौत (death due to corona in HP) हुई है.

जनवरी माह में हर हफ्ते बढ़ा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ-

हफ्तानए केसमौत
1-7 जनवरी20025
8-14 जनवरी95287
15-21 जनवरी1702436
22-28 जनवरी1022752
कुल38781101

कोरोना संक्रमण के नए मामले और मौत के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में कोरोना को देखते हुए बंदिशें लागू हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार और एक्सपर्ट तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के समय पक्ष-विपक्ष बन जाते हैं दोस्त! जानिए सीएम समेत विधायकों की कितनी है सैलरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.