शिमला : जयराम कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में (Jairam cabinet meeting today) शुरू हो गई है. बैठक में कर्मचारियों के मुद्दे हल होने की उम्मीद है. वहीं, इस दौरान मानसून विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर भी चर्चा होने की संभावना है.
इस दौरान 15 अगस्त को मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कहां होगा इसको लेकर मंथन होगा. वहीं, इस कार्यक्रम में की जाने वाली घोषणाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा कैबिनेट में नए वेतन आयोग का एरियर देने और 3 फीसदी बकाया महंगाई भत्ते पर भी चर्चा की संभावना है. वहीं, कर्मचारियों के अन्य मसलों पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है.
ओल्ड पेंशन कमेटी पर सीएम लेंगे फैसला: ओल्ड पेंशन का मामला सुलझाने के लिए हाई पावर कमेटी में किन कर्मचारी प्रतिनिधियों को शामिल करना है. इसका फैसला अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही लेंगे. जैसे ही कमेटी फाइनल हो जाएगी, मुख्य सचिव इस मसले पर अगली बैठक करेंगे. कमेटी में एनपीए संघ और राजपत्रित कर्मचारी महासंघ दोनों को जोड़ने का प्रस्ताव है.
कोरोना पर भी होगी बात: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मास्क न पहनने वालों पर सख्ती से संबंधित निर्णय लिए जा सकते हैं. कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अलावा अब तक लागू नहीं हो सकी सीएम की बजट घोषणाओं को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
मानसून सत्र पर भी चर्चा: कैबिनेट में एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव देने का मसले पर भी निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में 10 से 13 अगस्त के बीच प्रस्तावित विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश भर में विभिन्न स्वास्थ्य, शिक्षण और अन्य संस्थानों के स्तरोन्नयन के बारे में भी निर्णय हो सकते हैं.