ETV Bharat / city

जयराम कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर फैसला संभव

हिमाचल कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में होगी. इस बैठक में हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर देने को लेकर फैसला हो सकता है. इसके अलावा प्रदेश में मानसून सीजन में भारी नुकसान को लेकर भी चर्चा संभव है.

jairam cabinet meeting
जयराम कैबिनेट की बैठक
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:27 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज दोपहर 3 बजे हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal Cabinet Meeting) होगी. ये बैठक राज्य सचिवालय में होगी. वहीं, इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर (government employees in himachal) देने के बारे में फैसला हो सकता है. प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दी जानी है. 15 अगस्त के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर इसकी घोषणा कर चुके हैं. इस संबंध में वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, लेकिन कर्मचारियों और पेंशनरों में से दोनों को एक ही तरह का फॉर्मूला हो, इस बात पर सहमति नहीं बन पा रही है.

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के कारण हो रहे जान-माल के नुकसान और प्रशासन की ओर से इन विपदाओं से निपटने के लिए क्या तैयारियां हैं इस पर भी चर्चा संभव है. क्योंकि मौसम विभाग की ओर से (Weather forecast himachal) 25 अगस्त तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है.

इससे पहले 3 अगस्त को आयोजित जयराम कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के डिपो धारकों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया गया था. हिमाचल कैबिनेट ने प्रदेश के डिपो धारकों की कमीशन बढ़ाने का निर्णय लिया था. प्रदेश के 5 हजार डिपो धारकों को इस से सीधा लाभ मिलेगा. पहले डिपो धारकों को सामान बिक्री पर 3 प्रतिशत कमीशन दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया. चीनी पर कमीशन 7.57 रुपये से बढ़ाकर अब 50 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. कैबिनेट ने एनएचएम के तहत विभिन्न श्रेणियों के 320 पद भरने को मंजूरी प्रदान की थी, इससे विभिन्न अस्पतालों में चली आ रही कर्मचारियों की किल्लत दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: केएल ठाकुर बोले, लखविंद्र सिंह राणा का पार्टी में स्वागत लेकिन नालागढ़ से टिकट मुझे ही मिलेगा

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज दोपहर 3 बजे हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal Cabinet Meeting) होगी. ये बैठक राज्य सचिवालय में होगी. वहीं, इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर (government employees in himachal) देने के बारे में फैसला हो सकता है. प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दी जानी है. 15 अगस्त के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर इसकी घोषणा कर चुके हैं. इस संबंध में वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, लेकिन कर्मचारियों और पेंशनरों में से दोनों को एक ही तरह का फॉर्मूला हो, इस बात पर सहमति नहीं बन पा रही है.

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के कारण हो रहे जान-माल के नुकसान और प्रशासन की ओर से इन विपदाओं से निपटने के लिए क्या तैयारियां हैं इस पर भी चर्चा संभव है. क्योंकि मौसम विभाग की ओर से (Weather forecast himachal) 25 अगस्त तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है.

इससे पहले 3 अगस्त को आयोजित जयराम कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के डिपो धारकों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया गया था. हिमाचल कैबिनेट ने प्रदेश के डिपो धारकों की कमीशन बढ़ाने का निर्णय लिया था. प्रदेश के 5 हजार डिपो धारकों को इस से सीधा लाभ मिलेगा. पहले डिपो धारकों को सामान बिक्री पर 3 प्रतिशत कमीशन दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया. चीनी पर कमीशन 7.57 रुपये से बढ़ाकर अब 50 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. कैबिनेट ने एनएचएम के तहत विभिन्न श्रेणियों के 320 पद भरने को मंजूरी प्रदान की थी, इससे विभिन्न अस्पतालों में चली आ रही कर्मचारियों की किल्लत दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: केएल ठाकुर बोले, लखविंद्र सिंह राणा का पार्टी में स्वागत लेकिन नालागढ़ से टिकट मुझे ही मिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.