ETV Bharat / city

Yoga Program in Himachal: जानें योग दिवस पर कौन कहां करेंगे योग, हिमाचल में इन स्थानों पर होगा कार्यक्रम - himachal pradesh news

हिमाचल में योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून दिन मंगलवार को सभी संसदीय क्षेत्रों कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला व मंडी के शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर में आयोजित (yoga program in himachal Pradesh) किया जा रहा है. हिमाचल में किन स्थानों पर होगा कार्यक्रम जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...

Yoga Program in Himachal
हिमाचल में योग दिवस
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:00 PM IST

शिमला: 21 जून मंगलवार को सुबह 5 बजे पूरे हिमाचल प्रदेश में शक्ति केंद्र स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से पूरे देश में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय व राज्य स्तरीय समस्त कार्यकर्ता और नेतागण, पूरे देश की आम जनता के साथ सम्मिलित होकर इस दिन के कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. योग दिवस का यह कार्यक्रम 21 जून दिन (yoga program in himachal Pradesh) मंगलवार को सभी संसदीय क्षेत्रों कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला व मंडी के शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर में आयोजित किया जा रहा है.

भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा की कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में इस कार्यक्रम में केंद्र से शिक्षा,कौ शल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश राकेश पठानिया कांगड़ा फोर्ट मंडल के कार्यक्रम स्थल में सम्मलित होंगे. वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र में हिमरश्मि परिसर विकासनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, रिज मैदान के योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर , पांवटा साहिब योग कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी और आईटीआई सोलन के कार्यक्रम में मंत्री राजीव सैजल सम्मलित होंगे.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के टिहरा सुजानपुर कटोच पैलेस में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा मामले और खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर और प्रदेश से खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग सम्मलित होंगे. मंडी संसदीय क्षेत्र के पराशर झील के निकट होने वाले योग कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी और राज्य मंत्री महेंद्र सिंह सम्मलित होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्मित अटल रोहतांग में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम (Program in Atal Tunnel on Yoga Day) आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को सैकड़ों लोग 10,000 फीट की ऊंचाई पर एक साथ योग करेंगे. अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हो रहे इस आयोजन में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान, सीमा सड़क संगठन के जवान भी शामिल होंगे.

अटल टनल योग कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री गृह मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय निसिथ प्रमाणिक, कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा सम्मलित होंगे. राम सिंह ने कहा की सोलन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले योग कार्यक्रम में संगठन महामंत्री पवन राणा सम्मलित होंगे. सम्पूर्ण प्रदेश में सभी विधायक, सांसद, मंत्रीगण एवं भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, चेयरमैन, वाइस-चेयरमैन व मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के योग कार्यक्रम में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: International Yoga Day: दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल के पास भी होगा योग, हिमाचल आएंगे चार केंद्रीय मंत्री

शिमला: 21 जून मंगलवार को सुबह 5 बजे पूरे हिमाचल प्रदेश में शक्ति केंद्र स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से पूरे देश में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय व राज्य स्तरीय समस्त कार्यकर्ता और नेतागण, पूरे देश की आम जनता के साथ सम्मिलित होकर इस दिन के कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. योग दिवस का यह कार्यक्रम 21 जून दिन (yoga program in himachal Pradesh) मंगलवार को सभी संसदीय क्षेत्रों कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला व मंडी के शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर में आयोजित किया जा रहा है.

भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा की कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में इस कार्यक्रम में केंद्र से शिक्षा,कौ शल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश राकेश पठानिया कांगड़ा फोर्ट मंडल के कार्यक्रम स्थल में सम्मलित होंगे. वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र में हिमरश्मि परिसर विकासनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, रिज मैदान के योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर , पांवटा साहिब योग कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी और आईटीआई सोलन के कार्यक्रम में मंत्री राजीव सैजल सम्मलित होंगे.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के टिहरा सुजानपुर कटोच पैलेस में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा मामले और खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर और प्रदेश से खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग सम्मलित होंगे. मंडी संसदीय क्षेत्र के पराशर झील के निकट होने वाले योग कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी और राज्य मंत्री महेंद्र सिंह सम्मलित होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्मित अटल रोहतांग में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम (Program in Atal Tunnel on Yoga Day) आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को सैकड़ों लोग 10,000 फीट की ऊंचाई पर एक साथ योग करेंगे. अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हो रहे इस आयोजन में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान, सीमा सड़क संगठन के जवान भी शामिल होंगे.

अटल टनल योग कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री गृह मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय निसिथ प्रमाणिक, कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा सम्मलित होंगे. राम सिंह ने कहा की सोलन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले योग कार्यक्रम में संगठन महामंत्री पवन राणा सम्मलित होंगे. सम्पूर्ण प्रदेश में सभी विधायक, सांसद, मंत्रीगण एवं भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, चेयरमैन, वाइस-चेयरमैन व मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के योग कार्यक्रम में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: International Yoga Day: दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल के पास भी होगा योग, हिमाचल आएंगे चार केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.