ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण, CM ने ये दिए निर्देश - International Kullu Dussehra Festival latest news

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाएगा. वहीं, सांस्कृतिक और व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी. राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति की बैठक हुई. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि मेला 15 से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. मेले का शुभारंभ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:51 PM IST

शिमला: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra Festival) आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति (State Level Kullu Dussehra Committee) की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा(International Kullu Dussehra) 15 से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

बैठक में निर्णय लिया गया कि दशहरा उत्सव में आने के लिए सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाएग. उत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान परंपरागत ढंग से आयोजित हाेंगे, लेकिन इस वर्ष मेले में सांस्कृतिक और व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी दशहरा उत्सव का शुभारंभ पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar), जबकि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मुख्य अतिथि होंगे.

जयराम ठाकुर ने दशहरा उत्सव के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने उत्सव के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए समय-समय पर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले व त्योहार हमारी संस्कृति के द्योतक हैं. इनका संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प और इस दिशा में समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए गए. कुल्लू दशहरा की प्रदेश ही नहीं, बल्कि विश्व में एक अलग पहचान रखता है. यह हमारी धार्मिक मान्यताओं और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी (corona pandemic) ने सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया. इससे सामान्य जन-जीवन ही नहीं, बल्कि विभिन्न गतिविधियों, मेलों, त्योहरों और अन्य आयोजनों को भी प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें : ये हैं हिमाचल की फेमस 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, होता है स्वर्ग का एहसास

शिमला: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra Festival) आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति (State Level Kullu Dussehra Committee) की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा(International Kullu Dussehra) 15 से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

बैठक में निर्णय लिया गया कि दशहरा उत्सव में आने के लिए सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाएग. उत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान परंपरागत ढंग से आयोजित हाेंगे, लेकिन इस वर्ष मेले में सांस्कृतिक और व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी दशहरा उत्सव का शुभारंभ पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar), जबकि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मुख्य अतिथि होंगे.

जयराम ठाकुर ने दशहरा उत्सव के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने उत्सव के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए समय-समय पर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले व त्योहार हमारी संस्कृति के द्योतक हैं. इनका संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प और इस दिशा में समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए गए. कुल्लू दशहरा की प्रदेश ही नहीं, बल्कि विश्व में एक अलग पहचान रखता है. यह हमारी धार्मिक मान्यताओं और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी (corona pandemic) ने सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया. इससे सामान्य जन-जीवन ही नहीं, बल्कि विभिन्न गतिविधियों, मेलों, त्योहरों और अन्य आयोजनों को भी प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें : ये हैं हिमाचल की फेमस 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, होता है स्वर्ग का एहसास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.