शिमला: हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन अकादमी खोलने लिए प्रदेश सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं. अकादमी खोलने के लिए सरकार अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ करार करेगी.
देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में रोजगार भी प्रदान किया जाएगा. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में बीते 9 महीने से खेल गतिविधियों पर विराम लग गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब 3 नवंबर को खेल संघों के साथ बैठक करने जा रही है. इस बैठक के बाद ही नई खेल नीति सामने आएगी.
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी जिसका प्रारूप नई खेल नीति में नजर आएगा. उन्होंने कहा कि हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक के संचालन के लिए एसोसिएशन की मदद ली जा रही है ताकि उसका बेहतर रखरखाव हो सके.
राकेश पठानिया ने कहा कि खेल संघों में खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए जिससे वह खेल प्रतिभाओं को बेहतर तरीके से तराशने में मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी हरियाणा की तरह खेलों के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहता है और इसके लिए उनका प्रयास रहेगा कि स्कूलों में खाली पड़े 600 पदों को भरा जाए.
ये भी पढ़ें: आमरण अनशन पर बैठे युवकों को पुलिस द्वारा रात 2 बजे उठाने पर विधायक रामलाल ठाकुर ने जताई आपत्ति
ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल