शिमला: भारतीय युवा कांग्रेस रविवार को देश भर में अपना स्थापना दिवस मना रही है. 1960 में आज के ही दिन युवा कांग्रेस का गठन किया गया है. इस दिन हर साल युवा कांग्रेस अपने स्थापना दिवस को मनाते है.
बता दें कि रविवार को देश के अन्य हिस्सों की तरह राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस ने अपना स्थापना दिवस मनाया. शिमला शहर में युवा कांग्रेस ने अन्नाडेल में पौधारोपण किया जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश जनारथा सहित युवा कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु और कार्यकर्ताओं ने करीब सौ पौधों को रोपा. आने वाले समय में भी कांग्रेस शिमला को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण करने के लिए अभियान चलाएगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश जनारथा ने कहा कि आज के ही दिन युवा कांग्रेस का गठन हुआ था और तब से लेकर युवा कांग्रेस युवाओं को मुद्दों को उठाने में अहम भूमिका निभा रहा है. इस स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस शिमला शहर में पौधारोपण कर रही है और पर्यावरण के लिए ये काफी महत्वपूर्ण भी है.
शिमला शहर में पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है और शहर को हरा भरा रखने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है. उन्होंने युवा कांग्रेस की इस पहल की सराहना भी की है. वहीं, शिमला युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि देश भर में आज युवा कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही है. स्थापना दिवस पर शहर में पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि शिमला शहर हरा भरा रहे.
ये भी पढ़ें: राजन सुशांत ने जयराम सरकार पर लगाए आरोप, कहा- प्रदेश में CM और मंत्री फैला रहे कोरोना