ETV Bharat / city

CM जयराम से समय न मिलने पर IGMC के नए भवन का नहीं हो पा रहा उद्घाटन - स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश

15 अगस्त तक आईजीएमसी प्रशासन नए भवन का उद्घाटन करने की योजना बना रहा था, लेकिन सीएम से समय न मिलने पर कार्यक्रम में देरी हो चुकी है. हालांकि भवन के रंग-रोगन का काम किया जा रहा है और सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल द्वारा टाइम दिए जाने पर नए ओपीडी भवन का उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

igmc
शिमला
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 3:59 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएसी में अस्पताल प्रशासन 15 अगस्त को नए ओपीडी भवन के उद्घाटन करने की तैयारी में जुटा हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उद्घाटन के लिए समय ना मिल पाने पर कार्यक्रम में देरी हो रही है. हालांकि भवन के रंग-रोगन का काम किया जा रहा है और सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल द्वारा टाइम दिए जाने पर नए ओपीडी भवन का उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

बता दें कि नए भवन में ओपीडी और डॉक्टरों के लिए कमरों का प्लान अस्पताल प्रबंधन ने तैयार कर लिया है. शहर की सबसे ऊंचे 13 मंजिल भवन में पहले 8 मंजिल में ही काम शुरू किए जाएंगे, जबकि पांच फ्लोर में ट्रॉमा सेंटर बनाया जा रहा है. ओपीडी शुरू होने से मरीजों का चेकअप करने में परेशानी नहीं होगी और न ही मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेंगा.

वीडियो

आईजीएमसी में रोज 4000 मरीज इलाज के लिए आते हैं. वर्तमान में कोरोना संकट के कारण गंभीर मरीज ही अस्पताल में आते हैं, लेकिन फिर भी ओपीडी 2500 के लगभग जाती है. वर्तमान में पर्ची काउंटर से लेकर वार्ड तक भीड़ लगी रहती है. आईजीएमसी के पुराने भवन को आने वाले 10 सालों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इस समय ओपीडी भी कम होती थी, लेकिन अब आम दिनों में ही 3000 तक ओपीडी रहती है.

नए भवन में कहा क्या होगा ?

नए भवन के पहले तल में लिफ्ट,गैस प्लांट और गार्बेज कलेक्शन का सेंटर बनाया गया है, जबकि दूसरे तल पर डॉक्टर और जर्नल कैंटीन सहित लैब की व्यवस्था की गई है. तीसरे तल पर सेंट्रल रजिस्ट्रेशन, कोलेक्शन सेंटर और इमरजेंसी लैब, चौथे तल पर अपातकालीन कक्ष, पांचवें तल पर ट्रामा सेंटर और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

वहीं, छठवें तल पर सर्जरी ओपीडी, सातवें तल पर मेडिसिन ओपीडी, आठवें तल पर स्किन ओपीडी, नौवें तल पर ऑर्थो ओपीडी, दसवें तल पर ईएनटी सहित मनोचिकित्सा विभाग और 11 वें फ्लोर पर आई ओपीडी, 12वें फ्लोर पर रेडियोलॉजी विभाग की व्यवस्था की गई है. वहीं, टॉप फ्लोर पर डॉक्टर और फेकल्टी के कमरे बनाए गए हैं.

नए भवन में 5 लिफ्ट की होगी सुविधा

नए भवन में में 5 लिफ्टों की सुविधा होगी, जिसमें से चार लिफ्ट मरीजों के लिए, जबकि 1 लिफ्ट डॉक्टर्स के लिए होगी, जबकि हर तल में डॉक्टर्स के लिए रेस्ट रूम रहेगा.आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि नए ओपीडी भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से समय मांगा गया है, जिससे उन्होंने 25 अगस्त का समय दिया है. उन्होंने कहा किनए भवन में बहुत सारी सुविधाएं की गई हैं, जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा.

डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि पहले नए भवन के 8 फ्लोर में काम शुरू किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग विभाग की ओपीडी रहेगी.

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएसी में अस्पताल प्रशासन 15 अगस्त को नए ओपीडी भवन के उद्घाटन करने की तैयारी में जुटा हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उद्घाटन के लिए समय ना मिल पाने पर कार्यक्रम में देरी हो रही है. हालांकि भवन के रंग-रोगन का काम किया जा रहा है और सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल द्वारा टाइम दिए जाने पर नए ओपीडी भवन का उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

बता दें कि नए भवन में ओपीडी और डॉक्टरों के लिए कमरों का प्लान अस्पताल प्रबंधन ने तैयार कर लिया है. शहर की सबसे ऊंचे 13 मंजिल भवन में पहले 8 मंजिल में ही काम शुरू किए जाएंगे, जबकि पांच फ्लोर में ट्रॉमा सेंटर बनाया जा रहा है. ओपीडी शुरू होने से मरीजों का चेकअप करने में परेशानी नहीं होगी और न ही मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेंगा.

वीडियो

आईजीएमसी में रोज 4000 मरीज इलाज के लिए आते हैं. वर्तमान में कोरोना संकट के कारण गंभीर मरीज ही अस्पताल में आते हैं, लेकिन फिर भी ओपीडी 2500 के लगभग जाती है. वर्तमान में पर्ची काउंटर से लेकर वार्ड तक भीड़ लगी रहती है. आईजीएमसी के पुराने भवन को आने वाले 10 सालों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इस समय ओपीडी भी कम होती थी, लेकिन अब आम दिनों में ही 3000 तक ओपीडी रहती है.

नए भवन में कहा क्या होगा ?

नए भवन के पहले तल में लिफ्ट,गैस प्लांट और गार्बेज कलेक्शन का सेंटर बनाया गया है, जबकि दूसरे तल पर डॉक्टर और जर्नल कैंटीन सहित लैब की व्यवस्था की गई है. तीसरे तल पर सेंट्रल रजिस्ट्रेशन, कोलेक्शन सेंटर और इमरजेंसी लैब, चौथे तल पर अपातकालीन कक्ष, पांचवें तल पर ट्रामा सेंटर और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

वहीं, छठवें तल पर सर्जरी ओपीडी, सातवें तल पर मेडिसिन ओपीडी, आठवें तल पर स्किन ओपीडी, नौवें तल पर ऑर्थो ओपीडी, दसवें तल पर ईएनटी सहित मनोचिकित्सा विभाग और 11 वें फ्लोर पर आई ओपीडी, 12वें फ्लोर पर रेडियोलॉजी विभाग की व्यवस्था की गई है. वहीं, टॉप फ्लोर पर डॉक्टर और फेकल्टी के कमरे बनाए गए हैं.

नए भवन में 5 लिफ्ट की होगी सुविधा

नए भवन में में 5 लिफ्टों की सुविधा होगी, जिसमें से चार लिफ्ट मरीजों के लिए, जबकि 1 लिफ्ट डॉक्टर्स के लिए होगी, जबकि हर तल में डॉक्टर्स के लिए रेस्ट रूम रहेगा.आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि नए ओपीडी भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से समय मांगा गया है, जिससे उन्होंने 25 अगस्त का समय दिया है. उन्होंने कहा किनए भवन में बहुत सारी सुविधाएं की गई हैं, जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा.

डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि पहले नए भवन के 8 फ्लोर में काम शुरू किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग विभाग की ओपीडी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.