शिमलाः हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को नए प्रकार के अनुभव देने के लिए वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रोहतांग सुरंग के पारगमन में बस में इमर्सिव ग्रुप वर्चुअल रियलिटी टूअर की शुरूआत पर एक प्रस्तुति दी गई.
यह बस आगंतुकों को दक्षिण पोर्टल से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोहतांग सुरंग के उत्तर पोर्टल तक ले जाएगी और इसमें लगभग 30 मिनट का समय लगेगा. यात्रा के दौरान सुरंग के निर्माण और इसके महत्व के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की विरासत, संस्कृति और पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन होगा.
यह प्रस्तावित परियोजना प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रम 'नई राहें, नई मंजिलें' को भी प्रदर्शित करेगी. हिमाचल सरकार का कहना है कि यह परियोजना अपने आप में भारत में नहीं, बल्कि एशिया में अद्वितीय है. इस योजना के शुरू होने से हिमाचल में घूमने आए पर्यटक अपने साथ एक अलग अनुभव लेकर वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी