शिमलाः राजस्व एवं आपदा प्रबंधन समिति और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डीसी राणा ने शनिवार को सीएसआईआर-इस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टैक्नोलॉजी (आईएचबीटी), पालमपुर के निदेशक संजय कुमार की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को संस्थान के तैयार किया गए एल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाइजर को भेंट किया.
इस सेनिटाइजर में एल्कोहल की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुरूप है. संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेनिटाइजर के तैयार होने से कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों को पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध होंगे.
इससे आम जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचने में भी सुविधा मिलेगी. संस्थान के निदेशक संजय कुमार के अनुसार इस सेनिटाइजर के परिणाम अन्य सेनिटाइजर से बेहतर पाए गए हैं. इसमें प्राकृतिक तेलों और चायपत्ती के घटक शामिल किए गए हैं. इसी अवसर पर मुख्यमंत्री सहित ओएसडी महेन्द्र धर्माणी और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः COVID-19: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट पर विवाद