ETV Bharat / city

मार्च में तैयार होगा IGMC का नया OPD ब्लॉक, समय पर पूरे होंगे मेडिकल कॉलेज के काम: CM - शिमला न्यूज

आईजीएमसी में जल्द नए ओपीडी ब्लॉक का काम मार्च महीने में पूरा हो जाएगा. बुधवार को शिमला में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग को सभी कार्य समय पर करने के निर्देश दिए गए.

IGMC's new OPD block will be ready in March
फोटो.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:11 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का काम मार्च महीने में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा शिमला के पास चमियाणा में 300 बिस्तरों के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का निर्माण भी जून महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. बुधवार को शिमला में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग को सभी कार्य समय पर करने के निर्देश दिए गए.

केंद्र सरकार ने 170.10 करोड़ रुपये किए जारी

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में निर्माण कार्य को लेकर केंद्र सरकार ने 170.10 करोड़ रुपये जारी किए हैं. प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से के लगभग 18.90 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

परियोजना की कुल लागत 290 करोड़

उन्होंने कहा कि इस परियोजना की कुल लागत 290 करोड़ रुपये है और प्रथम चरण में 200 बेड की क्षमता का अस्पताल, छात्रावास, आवासीय परिसर आदि का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे और तीसरे चरण में प्रशासनिक खण्ड एवं चिकित्सक छात्रावास, एमएस और डीन आवास, सराय भवन और सभागार आदि तैयार होंगे.

हमीरपुर में 355 करोड़ रुपये से अस्पताल निर्मित

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला हमीरपुर में 355 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. राधा कृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल निर्मित किया जा रहा है. इस अस्पताल भवन में 245 मरीजों के लिए वार्ड एचडीयूएस, सात मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे, सेमिनार कक्ष, कैफेटेरिया और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.

संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए

उन्होंने कहा किल संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए अकादमिक ब्लॉक में शोध और प्रदर्शन कक्ष, प्रयोगशाला, फैकल्टी रूम, पुस्तकालय, लेक्चर थियेटर, संग्रहालय और सम्मेलन कक्ष आदि होंगे. उन्होंने कहा कि ऊर्जा और जल संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं.

तीन चिकित्सा महाविद्यालयों में होगी ये सुविधाएं

इसके अलावा इन तीन चिकित्सा महाविद्यालयों में ऑटोमेटिक वेस्ट एण्ड लांड्री ट्यूब सिस्टम, स्वचालित सामग्री परिहवन प्रणाली, नर्स कॉल सिस्टम, अग्नि एवं जीवन सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था और स्मार्ट आईपी फोन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

शिमलाः आईजीएमसी अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का काम मार्च महीने में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा शिमला के पास चमियाणा में 300 बिस्तरों के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का निर्माण भी जून महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. बुधवार को शिमला में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग को सभी कार्य समय पर करने के निर्देश दिए गए.

केंद्र सरकार ने 170.10 करोड़ रुपये किए जारी

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में निर्माण कार्य को लेकर केंद्र सरकार ने 170.10 करोड़ रुपये जारी किए हैं. प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से के लगभग 18.90 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

परियोजना की कुल लागत 290 करोड़

उन्होंने कहा कि इस परियोजना की कुल लागत 290 करोड़ रुपये है और प्रथम चरण में 200 बेड की क्षमता का अस्पताल, छात्रावास, आवासीय परिसर आदि का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे और तीसरे चरण में प्रशासनिक खण्ड एवं चिकित्सक छात्रावास, एमएस और डीन आवास, सराय भवन और सभागार आदि तैयार होंगे.

हमीरपुर में 355 करोड़ रुपये से अस्पताल निर्मित

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला हमीरपुर में 355 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. राधा कृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल निर्मित किया जा रहा है. इस अस्पताल भवन में 245 मरीजों के लिए वार्ड एचडीयूएस, सात मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे, सेमिनार कक्ष, कैफेटेरिया और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.

संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए

उन्होंने कहा किल संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए अकादमिक ब्लॉक में शोध और प्रदर्शन कक्ष, प्रयोगशाला, फैकल्टी रूम, पुस्तकालय, लेक्चर थियेटर, संग्रहालय और सम्मेलन कक्ष आदि होंगे. उन्होंने कहा कि ऊर्जा और जल संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं.

तीन चिकित्सा महाविद्यालयों में होगी ये सुविधाएं

इसके अलावा इन तीन चिकित्सा महाविद्यालयों में ऑटोमेटिक वेस्ट एण्ड लांड्री ट्यूब सिस्टम, स्वचालित सामग्री परिहवन प्रणाली, नर्स कॉल सिस्टम, अग्नि एवं जीवन सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था और स्मार्ट आईपी फोन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.