शिमलाः आईजीएमसी को धूम्रपान फ्री बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अस्पताल परिसर व इसके आसपास किसी भी क्षेत्र में चोरी छुपे नशा करने वालों पर सुरक्षा कर्मी पैनी नजर बनाए हुए है.नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सुरक्षा अधिकारियों ने चालान काटना शुरू कर दिया है.
बता दें कि बीते एक महीने में सुरक्षा अधिकारी भीम सिंह गुलेरिया ने खुद 30 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा और उनके चालान भी काटे गए. उनसे जुर्माने के तौर पर वसूल की गई राशि 6000 रुपये. प्रशासन को जमा भा करवा दिए गए है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर व वार्डों के आसपास कुछ लोग चोरी - छुपे धूम्रपान करते हैं. तीमारदारों ने इसकी शिकायत आईजीएमसी प्रशासन को दी. इसी आधार पर आईजीएमसी प्रशासन ने सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए थे, कि अस्पताल परिसर में धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई की जाए.
इस सम्बध में आईजीएमसी के सुरक्षा अधिकारी भीम सिंह गुलेरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग अस्पताल में खुलेआम नशा करते हैं.
जिनमें अभी 1 महीने में ही काफी लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. जबकि दोबारा उल्लंघन करने वाले 30 लोगों के चालान काटे गए हैं. जिसमें से 6000 रुपये इकट्ठा कर प्रशासन को जमा करवा दिए गए हैं.
ये भी पढे़ः अपने 'घर' बिलासपुर पहुंचे नड्डा, सीएम और अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद