शिमला: आईजीएमसी में आपातकालीन विभाग के समीप बने लैब को अपग्रेड किया जाएगा, इसके लिए मशीनें भी खरीदी गई हैं. अगले सप्ताह इन सभी मशीनों को लैब में स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे मरीजों को सभी टेस्ट की सुविधा एक स्थान पर मिलेगी और इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
लंबे समय से मशीनों की उठ रही थी मांग
लैब में पिछले लंबे समय से नई मशीनों को लगाने के लिए मांग की जा रही थी और मशीनें भी काफी पुरानी हो गई थीं. इसके चलते रूटीन टेस्ट को छोड़कर लैब में अन्य टेस्ट नहीं हो रहे थे. ऐसे में आईजीएमसी प्रशासन ने मरीजों को सुविधा देने के लिए लैब को हाईटेक करने का निर्णय लिया, ताकि रूटीन के अलावा अस्पताल में होने वाले हर टेस्ट की सुविधा मरीजों को मिल सके.
IGMC में आते हैं 3 हजार मरीज
अस्पताल के एमएस डॉ. जनकराज ने कहा कि यहां पर आपातकाल में राज्य भर से 3 हजार मरीज आते हैं. ऐसे में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसलिए लैब को अपडेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लैब को अपडेट करने के बाद मरीजों को हर तरह से टेस्ट की सुविधा मिलेगी. हालांकि मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन ने अलग से वार्ड बनाया है.
ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात