ETV Bharat / city

इंतजार खत्म! यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट करेगा एचपीयू - प्रमोट करने की प्रक्रिया पूरी

कोविड-19 की वजह से पिछले सत्र में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं नहीं हो पाई है. सरकार की ओर से इन छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रमोट करने का फैसला लिया गया है.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:13 AM IST

शिमला: प्रदेश में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के 1 लाख छात्रों को जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से प्रमोट कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को प्रमोट करने को लेकर जुड़ी प्रक्रिया को पूरा कर रहा है. इसी सप्ताह विश्वविद्यालय छात्रों को प्रमोट कर उनका परीक्षा परिणाम जारी कर देगा.

परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा

लंबे समय से छात्रों को इस बात का इंतजार था कि विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें कब प्रमोट कर उनका परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. अब जल्द ही विश्वविद्यालय इन छात्रों को प्रमोट कर उनका रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करेगा.

छात्रों को प्रमोट किया जाएगा

कोविड-19 की वजह से पिछले सत्र में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं नहीं हो पाई है. सरकार की ओर से इन छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के आधार पर यूजी के पहले वर्ष के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और दूसरे वर्ष के छात्रों को पिछली कक्षा में मिले अंकों और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.

प्रमोट करने की प्रक्रिया पूरी

विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों से भेजे गए इंटरनल असेसमेंट और परीक्षा परिणाम से जुड़ी आवश्यक रिकॉर्ड के आधार पर छात्रों को प्रमोट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसी सप्ताह 2018 के साथ ही 2019 सत्र के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य

विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के उन्हीं छात्रों को प्रमोट किया जाएगा, जिन छात्रों की कॉलेज से इंटरनल असेसमेंट मिलने के साथ ही तीसरी कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरे होंगे. इसके साथ ही छात्रों को अगली कक्षा की परीक्षा देने के लिए भी प्रमोशन और परीक्षा फॉर्म भरना विश्वविद्यालय की ओर से अनिवार्य किया गया है.

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

जिन छात्रों की इंटरनल असेसमेंट विश्वविद्यालय के पास नहीं पहुंची होगी और ना ही उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा होगा, उन छात्रों को प्रमोट नहीं किया जाएगा. यही वजह है कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को भी 25 मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बेकाबू हुआ कोरोना, हिमाचल में सक्रिय मामले एक हजार के पार

शिमला: प्रदेश में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के 1 लाख छात्रों को जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से प्रमोट कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को प्रमोट करने को लेकर जुड़ी प्रक्रिया को पूरा कर रहा है. इसी सप्ताह विश्वविद्यालय छात्रों को प्रमोट कर उनका परीक्षा परिणाम जारी कर देगा.

परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा

लंबे समय से छात्रों को इस बात का इंतजार था कि विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें कब प्रमोट कर उनका परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. अब जल्द ही विश्वविद्यालय इन छात्रों को प्रमोट कर उनका रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करेगा.

छात्रों को प्रमोट किया जाएगा

कोविड-19 की वजह से पिछले सत्र में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं नहीं हो पाई है. सरकार की ओर से इन छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के आधार पर यूजी के पहले वर्ष के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और दूसरे वर्ष के छात्रों को पिछली कक्षा में मिले अंकों और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.

प्रमोट करने की प्रक्रिया पूरी

विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों से भेजे गए इंटरनल असेसमेंट और परीक्षा परिणाम से जुड़ी आवश्यक रिकॉर्ड के आधार पर छात्रों को प्रमोट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसी सप्ताह 2018 के साथ ही 2019 सत्र के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य

विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के उन्हीं छात्रों को प्रमोट किया जाएगा, जिन छात्रों की कॉलेज से इंटरनल असेसमेंट मिलने के साथ ही तीसरी कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरे होंगे. इसके साथ ही छात्रों को अगली कक्षा की परीक्षा देने के लिए भी प्रमोशन और परीक्षा फॉर्म भरना विश्वविद्यालय की ओर से अनिवार्य किया गया है.

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

जिन छात्रों की इंटरनल असेसमेंट विश्वविद्यालय के पास नहीं पहुंची होगी और ना ही उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा होगा, उन छात्रों को प्रमोट नहीं किया जाएगा. यही वजह है कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को भी 25 मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बेकाबू हुआ कोरोना, हिमाचल में सक्रिय मामले एक हजार के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.