शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से रूसा के तहत यूजी डिग्री के पहले और दूसरे साल की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है. एचपीयू की ओर से छात्रों को अब यह परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है.
अभी तक जो छात्र परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं, वे अब बढ़ाई गई तय तिथि तक पहले और दूसरे वर्ष के वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने बढ़ाई गई तिथि को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. छात्र ऑनलाइन अपने परीक्षा फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं.
इस तय तिथि तक छात्र बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे जबकि इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क देना होगा. एचपीयू की ओर से मार्च 2020 में यूजी की बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री के पहले और दूसरे वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं करवाई जाएंगी.
छात्र जो फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे उसकी हार्ड कॉपी भी विश्वविद्यालय को तय समय सीमा के बीच में छात्रों को जमा करवानी होगी और कॉलेज प्रसार यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में उपलब्ध करवाई जाए छात्र या परीक्षा फॉर्म एचपी के परीक्षा पोर्टल www.exams.hpushimla.in पर जा कर भर सकते हैं. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने छात्रों को यूजी के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर यह अधिसूचना जारी की हैं.
ये भी पढ़ें- विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं
ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड