शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महावीर सिंह (कॉमनवेल्थ फेलो) को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया है. उन्हें इम्युनोलॉजी की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है. बता दें कि इम्युनोलॉजी विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें वैज्ञानिकों में काफी प्रतिस्पर्धा रहती है. महावीर सिंह और भारत के अन्य तीन वैज्ञानिकों को इस सूची में स्थान दिया है.
प्रो. महावीर सिंह ने गतिविधियों को बढ़ाने और अन्य भौतिक व रासायनिक मापदंडों को मजबूत करने के लिए विभिन्न जैविक कोशिकाओं, एंजाइम्स और अन्य जैविक इकाई के लिए चुंबकीय नैनो तकनीक का उपयोग किया है. मैग्नेटिक नैनो टेक्नोलॉजी की खूबी यह है कि यह ईको फ्रेंडली, बायो कंपैटिबल, बायोडिग्रेडेबल और मेडिकल साइंस में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की है सूची
गौरतलब है कि अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने हाल ही में एक सूची जारी की है, जिसमें विभिन्न विषयों में सबसे बेहतर काम करने वाले वैज्ञानिकों के नाम शामिल है. भारत के करीब 15,00 वैज्ञानिकों, डाक्टरों और इंजीनियरों के साथ पूरी सूची में 1,59,683 व्यक्ति के नाम दर्ज हैं. रिपोर्ट को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉन पीए इयानिडिस और उनकी टीम ने तैयार किया था.
ये भी पढ़ें- CM ने जल जीवन मिशन के तहत राशि जारी करने पर केंद्र सरकार जताया आभार
ये भी पढ़ें- CM ने ऊर्जा उपकरण विनिर्माण हब स्वीकृत करने का किया आग्रह, केंद्र सरकार से योजना बनाने की अपील