शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर 19 मई को वोटिंग होनी है. प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एचपीयू ने पीजी प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया है. छात्र पीजी प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल आने के बाद से ही एचपीयू प्रशासन से परीक्षाओं की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: 'राजनीतिक दुर्घटना के बाद CM बने थे जयराम, कुर्सी हथियाने के लिए राजस्थान से मंगवाए थे मैकेनिक'
एचपीयू ने 20 मई से प्रवेश परीक्षाओं की तिथि तय की थी. जिसके बाद से ही छात्र मांग कर रहे थे कि प्रवेश परीक्षा की तिथि को आगे किया जाए ताकि छात्र मतदान करने के साथ ही प्रवेश परीक्षा भी दे सकें.
ये भी पढ़ें: पालमपुर से शुरू की थी राजनीति आज वहीं से ले रहा हूं संन्यास: पूर्व CM शांता कुमार
छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए एचपीयू प्रशासन ने अब छह विषयों की परीक्षा की तिथि बदल दी है. एचपीयू ने एमएससी जियोग्राफी, एमए हिंदी विषय की परीक्षा को 20 मई को रखी थी जिसे बदल कर 31 मई कर दिया गया है. इसी तरह एलएलबी की प्रवेश परीक्षा को 20 मई से 22 जून और एम.कॉम, एमएससी फिजिक्स और बॉटनी, एमए पॉलिटिकल साइंस की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि 21 मई से बदलकर 30 मई कर दी है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के बयान पर रामलाल ठाकुर का पलटवार, कहा- सुनामी करेगी भाजपा की तबाही
एचपीयू डीन ऑफ स्टूडेंट अरविंद कालिया ने पीजी प्रवेश परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव की अधिसूचना एचपीयू कुलपति की मंजूरी मिलने के बाद जारी की है. यह प्रवेश परीक्षाएं सत्र 2019-20 के लिए करवाई जानी है. बदला गया शेड्यूल छात्रों की सुविधा के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया गया है.