शिमला: मौसम के करवट बदलने के साथ ही राजधानी सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है और आने वाले दिनों में प्रदेश में एक और पश्चमी विक्षोभ के प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना है. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे के दौरान बादल छाए रहे सकते हैं. 26 व 27 को पश्चमी विक्षोभ के प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना है. बता दें कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से शिमला आएंगे और रिज पर जनसम्बोधन करेंगे.
वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मई माह में इस बार बर्फबारी हुई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मंडी और कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश हुई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में जिसके चलते तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मई माह में रोहतांग व लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी वर्षों बाद बर्फबारी हुई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के बताया कि गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के (Himachal weather update) अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है. मंडी और कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश हुई है. जिसके कारण 5 से 6 डिग्री तापमान में गिरावट आई है. जहां अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और कई क्षेत्रों में तेज हवाएं और धुंध छाए रहने की भी सूचना है. प्रदेश में बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ऊना में जहां तापमान 40 के पार हो गया था वहीं, बारिश के कारण यह 32 डिग्री तक पहुंच गया है.
लाहौल स्पीति और इसके आसपास के क्षेत्रों में शून्य व इससे कम तापमान पहुंच (PM Modi Himachal visit) गया है. आज प्रदेश भर में मौसम इसी तरह बना रहेगा. बुधवार से बारिश का क्रम थमने की संभावना है और मौसम में बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि 26 और 27 मई को एक और पश्चमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा, लेकिन इसका असर प्रदेश में ज्यादा नहीं रहेगा. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. 31 मई को कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.
बता दें कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिमला दौरा है. इस दौरान वह रिज पर जनसम्बोधन भी करेंगे. पश्चमी विक्षोभ के चलते पीएम के प्रस्तावित दौरे पर बादल छाए रहने की संभावना है और मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है. प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी है वह अपने स्तर पर कोई कसर नहीं रखना चाहती अब देखना यह है कि ऊंट उस समय किस करवट बैठता है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Update Himachal: हिमाचल प्रदेश में समय से पहले पहुंचेगा मानसून, आगामी 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम