शिमलाः राजधानी में अब सामान के लिए लोगों को दुकानों के सामने लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. अब फोन कर घर में ही दुकानों से राशन पहुंचाया जाएगा. कर्फ्यू को देखते हुए लोगों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है.
इसके तहत लोग दुकानदार को फोन करके राशन बुक करवा सकते हैं और दुकानदार घर पर राशन पहुंचा देगा. जिला प्रशासन ने शहर के 60 दुकानदारों के फोन नंबरों की सूची भी जारी की है. यहीं नहीं जिला प्रशासन शहर में अकेले रह रहे बजुर्गो को घर पर ही दूध, राशन और सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था करने जा रहा है. इसके लिए वालंटियर भी तैयार किये गए हैं.
जिला प्रशासन ने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होम डिलीवरी की सुविधा देने का प्रावधान किया है. जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने दुकानदारों के नंबर सोशल मीडिया पर जारी किए हैं, जहां लोग अपने क्षेत्र के दुकानदार को फोन कर राशन घर मंगवा सकते हैं.
अमित कश्यप ने कहा कि लोगों की सहुलियत के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई है. होम डिलीवरी के लिए दुकानदारों से नंबर मांगे गए गए और 60 दुकानदार इसके लिए आगे आए हैं. उन्होने कहा कि जो बजुर्ग घरों में अकेले रहते हैं और बाजार तक नहीं आ सकते उनके लिए कुछ वालंटियर के नंबर जारी किए हैं जो उनके घरों तक सामान पहुंचा देंगे.
बता दें कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कर्फ्यू लगाया हुआ है और लोगों को हर रोज जरूरी सामान खरीदने के लिए तीन घंटे की छूट भी दी जा रही है. वहीं, अब लोग ज्यादा घरों से न निकले इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से होम डिलीवरी भी शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, बोले: आप सरकार का सहयोग करें