शिमलाः हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड की ओर से विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड सचिव के विकास भूषण ललित ने गुरुवार बताया कि हिपा की ओर से 21 सितम्बर से 29 सितम्बर 2020 तक आयोजित विभागीय परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी और कराधान निरीक्षकों, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ताओं व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों और सहायक अभियन्ताओं के लिए आयोजित की गई थी.
ऐसे करें पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम 11 दिसम्बर से हिपा की वेबसाइट पर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों के परिणाम पत्र एक सप्ताह के भीतर उनके दिए गए पते पर भेज दिए जाएंगे. जिन अभ्यार्थियों के अंक 40 से 49 के बीच हैं, वे अपनी उत्तर-पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र 21 दिन के भीतर 100 रुपये प्रति पेपर शुल्क के साथ निदेशक हिपा के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट सहित हिपा कार्यालय में पहुंचाना होगा.
ये भी पढ़ें- कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग
ये भी पढ़ें- मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां