ETV Bharat / city

Hindi Diwas 2022: 'भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हमें हिंदी को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता' - shimla latest news in hindi

Hindi Diwas 2022: राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में हिंदी दिवस मनाया गया (Hindi Diwas celebrated in shimla Gaiety Theater). जिसमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी से अपने दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने का आह्वान किया.

Hindi Diwas celebrated in shimla Gaiety Theater
गेयटी थियेटर में हिंदी दिवस मनाया गया
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:26 PM IST

शिमला: Hindi Diwas 2022: राजधानी शिमला में बुधवार को गेयटी थियेटर में हिंदी दिवस मनाया गया (Hindi Diwas celebrated in shimla Gaiety Theater). जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. पोर्ट मोर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने और विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण के लिए हमें हिंदी को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र का स्वाभिमान बना रहे.

उन्होंने कहा कि 14 सितंबर, 1949 भारत देश के लिए एक स्मरणीय दिन रहेगा, जब भारतीय संविधान में हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि भारत एक प्राचीन देश है और संपूर्ण देश सांस्कृतिक दृष्टि से विख्यात रहा है. हिंदी भाषा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग (Hindi Diwas celebrated in shimla) है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविध संस्कृतियों वाला देश है. धर्म, परंपरा और भाषा में विविधताओं के बावजूद यहां के लोग एकता में विश्वास रखते हैं. भाषा की विविधताओं के बीच एकता का सूत्र हिंदी है, जो भारत को सबसे प्रमुख भाषाओं में शामिल है.

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण के लिए कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृत को दूसरी राज भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है. हिंदी और संस्कृत भाषा प्राचीनतम भाषाओं में से एक है और इन्हें वैज्ञानिक भाषा भी माना जाता है. हम सभी को अपने दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने की आवश्यकता है.

ये भी पढे़ं: हिंदी दिवस पर HPU का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालय के सभी आधिकारिक काम हिंदी में करेगा विवि प्रशासन

शिमला: Hindi Diwas 2022: राजधानी शिमला में बुधवार को गेयटी थियेटर में हिंदी दिवस मनाया गया (Hindi Diwas celebrated in shimla Gaiety Theater). जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. पोर्ट मोर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने और विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण के लिए हमें हिंदी को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र का स्वाभिमान बना रहे.

उन्होंने कहा कि 14 सितंबर, 1949 भारत देश के लिए एक स्मरणीय दिन रहेगा, जब भारतीय संविधान में हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि भारत एक प्राचीन देश है और संपूर्ण देश सांस्कृतिक दृष्टि से विख्यात रहा है. हिंदी भाषा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग (Hindi Diwas celebrated in shimla) है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविध संस्कृतियों वाला देश है. धर्म, परंपरा और भाषा में विविधताओं के बावजूद यहां के लोग एकता में विश्वास रखते हैं. भाषा की विविधताओं के बीच एकता का सूत्र हिंदी है, जो भारत को सबसे प्रमुख भाषाओं में शामिल है.

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण के लिए कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृत को दूसरी राज भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है. हिंदी और संस्कृत भाषा प्राचीनतम भाषाओं में से एक है और इन्हें वैज्ञानिक भाषा भी माना जाता है. हम सभी को अपने दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने की आवश्यकता है.

ये भी पढे़ं: हिंदी दिवस पर HPU का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालय के सभी आधिकारिक काम हिंदी में करेगा विवि प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.