शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर क्रिसमस के मौके पर इतिहास रचा गया है. भारतीय रेलवे की पहली नैरोगेज हिमदर्शन विस्टाडोम ट्रेन कालका से शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से 90 पर्यटक कालका से सफर कर राजधानी शिमला पहुंचे.
इस ट्रेन को क्रिसमस थीम पर सजाया गया था. बता दें कि यह ट्रेन कालका से सुबह 6:30 बजे शिमला के लिए रवाना की गई और दोपहर 12:55 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची. कालका से इस ट्रेन में सफर करने वाले पर्यटकों का खास स्वागत किया गया और उन्हें गुलाब दे कर ट्रेन में प्रवेश दिया गया.
कालका से शिमला तक के 96 किलोमीटर लंबे सफर का पर्यटकों ने विस्टाडोम कोच में बेहद लुफ्त उठाया. पारदर्शी विस्टाडोम कोच से पर्यटकों ने हिमाचल की खूबसूरत वादियों का निहारा. कालका से चली इस ट्रेन का एक ही स्टॉपेज बड़ोग में रखा गया है. हिमदर्शन ट्रेन में सफर कर राजधानी शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचे पर्यटक बेहद खुश नजर आए.
पर्यटकों ने कहा कि इस ट्रेन के कोच बेहद खास हैं जो कांच के बने हैं और इसमें से प्राकृतिक नजारों को देखने का पर्यटकों को बेहद आनंद आया है. कुछ पयर्टकों को तो यह नई हिमदर्शन विस्टाडोम ट्रेन इतनी पसंद आई की उन्होंने शिमला रेलवे स्टेशन से ही इसी ट्रेन में वापिस जाने की टिकट भी बुक करवा ली.
शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने कहा कि पहले दिन ही पर्यटकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स हिमदर्शन एक्सप्रेस टॉयट्रेन को लेकर मिला हैं. इस ट्रेन के लिए बुकिंग भी 28 दिसंबर तक एडवांस में रेलवे के पास आ चुकी है. इस ट्रेन की खास बात यह है कि 7 कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच विस्टाडोम कोच होंगें. यह भारतीय रेलवे की पहली नैरोगेज ट्रेन होगी जो विस्टाडोम कोच के साथ चलाई जा रही है.
25 दिसंबर 2019 अलगे साल 24 दिसंबर तक एक साल तक विस्टाडोम कोच के साथ ही यह हिमदर्शन ट्रेन चलाई जाएगी. हॉलीडे स्पेशल के रूप में यह टॉय ट्रेन ट्रैक पर रेलवे की ओर से चलाई जा रही है. यह 6 कोच जहां फर्स्ट क्लास एसी विस्टाडोम कोच होंगे जिसमें पर्यटक सफर करने पर ट्रैक के प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.
इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसकी छत भी पारदर्शी कांच की बनाई गई है. बड़ी-बड़ी खिड़कियां इन विस्टाडोम कोच में लगाई गई हैं. इसके साथ ही इन कोच में एलईडी के साथ ही चार्जिंग के मॉड्यूलर स्विच भी उपलब्ध हैं. वहीं, टॉयलट भी मॉडर्न तरीके से बनाए गए हैं.
तापमान को बनाए रखने के लिए यहां हर एक कोच में एसी का भी प्रावधान है. हर एक कोच में घूमने वाली कुशन सीट्स लगाई गई है. हर एक विस्टाडोम कोच में 15 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. पर्यटक इस नई ट्रेन ने सफर कर सकें इसके लिए इसकी बुकिंग ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों माध्यम से रखी गई है. एक तरफ की यात्रा के लिए इसका किराया 630 रुपये तय किया गया है.
हिम दर्शन टॉय ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन कालका स्टेशन से शिमला के लिए सुबह 7 बजे चलेगी और 12:55 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. शिमला से दोपहर 3:50 पर कालका के लिए रवाना होगी और 9 बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन कालका पहुंचेगी.