ETV Bharat / city

महाराष्ट्र में हिमाचल की बेटी के साथ गलत हुआ, महिला आयोग कंगना के साथ: डेजी ठाकुर

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:37 AM IST

राज्य महिला आयोग ने कंगना मामले पर संज्ञान लिया है. आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे पत्र की एक प्रति महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

शिमला: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रानौत लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. हिमाचल की बेटी और अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में पूरा हिमाचल अभिनेत्री के साथ है. बीएमसी की कार्रवाई के विरोध में महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेताओं के खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हिमाचल बीजेपी ने भी कंगना का समर्थन किया है. कंगना को सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर का भी साथ मिला है.

वहीं, अब राज्य महिला आयोग ने भी इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है. आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे पत्र की एक प्रति महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई है.

डेजी ठाकुर, अध्यक्ष, हिमाचल महिला आयोग

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल की बेटी कंगना रानौत के साथ महाराष्ट्र में गलत हुआ है. मुंबई में कंगना के ऑफिस को तोड़ने की घटना की निंदा करते हुए डेजी ठाकुर ने कहा कि कंगना के साथ महिला आयोग खड़ा है. हिमाचल की बेटी ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. कंगना को राज्य महिला आयोग की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा.

डेजी ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की बेटी ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. कंगना को राज्य महिला आयोग की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा. आयोग की ओर से मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने की भी मांग की गई है.

राज्य महिला आयोग की ओर से पत्र में कहा गया है कि हिमाचल की बेटी कंगना ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है. आयोग की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की ओर से इस पूरे मामले में की गई है कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट की प्रति भी जल्द से जल्द मुहैया करवाने की अपील की गई है.

शिमला: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रानौत लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. हिमाचल की बेटी और अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में पूरा हिमाचल अभिनेत्री के साथ है. बीएमसी की कार्रवाई के विरोध में महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेताओं के खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हिमाचल बीजेपी ने भी कंगना का समर्थन किया है. कंगना को सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर का भी साथ मिला है.

वहीं, अब राज्य महिला आयोग ने भी इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है. आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे पत्र की एक प्रति महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई है.

डेजी ठाकुर, अध्यक्ष, हिमाचल महिला आयोग

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल की बेटी कंगना रानौत के साथ महाराष्ट्र में गलत हुआ है. मुंबई में कंगना के ऑफिस को तोड़ने की घटना की निंदा करते हुए डेजी ठाकुर ने कहा कि कंगना के साथ महिला आयोग खड़ा है. हिमाचल की बेटी ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. कंगना को राज्य महिला आयोग की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा.

डेजी ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की बेटी ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. कंगना को राज्य महिला आयोग की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा. आयोग की ओर से मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने की भी मांग की गई है.

राज्य महिला आयोग की ओर से पत्र में कहा गया है कि हिमाचल की बेटी कंगना ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है. आयोग की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की ओर से इस पूरे मामले में की गई है कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट की प्रति भी जल्द से जल्द मुहैया करवाने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.