शिमला: हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस (Corona active in Himachal) पिछले कई दिनों से एक हजार से कम चल रहे हैं. इसका एक कारण बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन भी माना जा रहा है. अपने मजबूत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सहारे हिमाचल सरकार कोरोना की हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन (Hundred percent vaccination) का दावा कर रही है. इसके लिए सरकार ने आगामी 10 दिनों में दूसरी डोज पर फोकस किया है. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) का कहना है कि इसके लिए विशेष ड्राइव चलाई जा रही है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग ने 1300 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को फील्ड में उतारा है.
आगामी समय में चार दिसंबर तक दूसरी डोज के पात्र 8.75 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी की है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आ रहे लोगों को भी पूछा जाएगा कि उन्होंने कोरोना का टीका लगाया है या नहीं. इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद मंडी में प्रस्तावित समारोह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की घोषणा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने जब से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुई है इसकी कोई भी डोज बर्बाद नहीं की है.
कोरोना वैक्सीन के अभियान को सफल बनाने में हिमाचल में मौजूद स्वास्थ्य संस्थानों और मैन पावर की अहम भूमिका रही है. पंचायत स्तर पर टीकाकरण अभियान (vaccination campaign at panchayat level) चल रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीमें दुर्गम इलाकों में भी टीकाकरण कर रही हैं. हिमाचल में अब तक (23 नवंबर तक) 2 लाख 26 हजार 589 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. पिछले कल के आंकड़ों के अनुसार एक्टिव केस की संख्या महज 865 रही है. कोरोना से प्रदेश में 3818 लोगों की मौत हुई है.
जहां तक वैक्सीनेशन का सवाल है हिमाचल में 18 साल से अधिक आयु के 30 लाख 78 हजार 323 पात्र लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है इसी आयु वर्ग में 22 लाख 98 हजार 193 लोगों को दूसरी डोज मिल चुकी है. इसी तरह 45 साल से अधिक आयु वर्ग में 23 लाख 75 हजार 534 लोगों को पहली डोज व 21 लाख 34 हजार 189 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. यदि एक दिन का आंकड़ा देखें तो 23 नवंबर को 18 साल से अधिक आयु वाले 82 हजार 361 लोगों को एक दिन में दूसरी डोज दी गई. 18 साल से अधिक लोगों में अब तक 1 करोड़ 54 लाख 4833 लोगों को पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब 8 लाख 75 लोगों को दूसरी डोज देने का लक्ष्य है.
3 दिसंबर तक अवधि में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों में लगे स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक हासिल लक्ष्य की जानकारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने हाल ही में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल खुद इस अभियान की निगरानी और समीक्षा कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में करीब 47 लाख लोगों को कोरोना की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. 8 लाख 75 हजार लोगों को अभी दूसरी खुराक मिलनी है.
सोलन, किन्नौर व लाहौल स्पीति जिलों में सभी पात्र लोगों को कोरोना की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. अलबत्ता कांगड़ा जिला में पौने दो लाख लोगों को अभी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जानी है. बिलासपुर में 21 हजार, चंबा में 50 हजार , हमीरपुर में 45 हजार , कुल्लू 65 हजार, मंडी में 1.15 लाख , शिमला में 88 हजार, सिरमौर में 59 हजार तथा ऊना में 40 हजार लोगों को अभी कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: Niti Aayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल
स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय होकर दूर दराज के इलाकों सहित जनजातीय जिलों में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive in Tribal Districts) चलाए हुए है. इसी कड़ी में लाहौल स्पीति के जुंडा गांव में देर रात स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को वैक्सीनेट किया. राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर अंधेरे में टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मियों की फोटो शेयर की है.
अब स्वास्थ्य विभाग उन जिलों पर अधिक फोकस करेगा जहां काफी संख्या में लोग कोरोना का टीका नहीं लगवा पाए हैं. हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने में भी देश भर में अव्वल रहा है. अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरी डोज के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन में भी हिमाचल देश भर में प्रथम आ सकता है. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां भी जारी रखी है.
लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रहे हैं, इसके अलावा एचआरटीसी की बसें (HRTC Buses) रोककर भी लोगों को दूसरी डोज लगाई जा रही है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रोजाना वैक्सीन का प्रोग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं. हिमाचल की 85 फीसदी से अधिक आबादी को कोविड की दूसरी वैक्सीन लग गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी C Palrasu की Tehsildar को चेतावनी, काम समय पर करो नहीं तो