शिमला: इस साल भारी तबाही के बाद हिमाचल में मानूसन (Monsoon in Himachal) अब धीमा पड़ने लगा है. प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक कम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन बारिश काफी कम होगी. मौसम विभाग की ओर से दो सितंबर तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट हटा लिया है. मौसम विभाग की ओर से आज कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert in Himachal) जारी किया गया है. शिमला में आज सुबह जहां धूप खिली हुई थी, वहीं अब आसमान में बादल उमड़ आए हैं.
क्या कहते हैं मौसम विभाग के निदेशक: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological Department Director Surendra Paul) का कहना है कि प्रदेश में प्रदेश में आज कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की आशंका है, लेकिन आगामी एक सप्ताह तक बारिश में कमी आएगी. इस दौरान मौसम खराब तो रहेगा, लेकिन बारिश काफी कम होगी और कुछ एक स्थानों ही बारिश होने की आशंका है. प्रदेश में चार सितंबर के बाद फिर से मानसून रफ्तार पकड़ेगा और भारी बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें: himachal monsoon season 2022, हिमाचल में अब तक 284 की मौत, 8 लोग अभी भी लापता