शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 13 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभवाना जताई है. गुरुवार को शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा. सुबह मौसम खुलने के बाद दोपहर बाद शिमला सहित कुछ हिस्सों में आसमान में बाद छाए रहे.
एनएच समेत 157 सड़कें बंद
वहीं, रोहतांग दर्रा समेत ऊंची पहाड़ियों पर गुरुवार दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे. हिमाचल में बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद गुरुवार को भी प्रदेश में दो एनएच समेत 157 सड़कें अभी भी बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग सड़कों को खोलने में जुटा है. सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल स्पीति और किन्नौर में बंद है. वहीं किन्नौर में 107 ट्रांसफार्मर ठप हैं.
शुक्रवार को कोहरे को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि वह 13 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. धूप खिलने से आने वाले दिनों में ठंड से भी राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि शुक्रवार को मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट रहेगा.
केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 11.6
वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 11.6, कल्पा में माइनस 5.0, मनाली में माइनस 1.2, सोलन में 2.2, भुंतर में 1.9, डलहौजी में 2.9, कुफरी में 3.3, शिमला में 3.9, धर्मशाला में 4.6 और नाहन में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें- DC शिमला ने ली टीकाकरण अभियान की टास्क फोर्स की बैठक, दिए ये निर्देश